विद्यालय के 100 फीसदी छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण, विज्ञान संकाय में दुर्गेश नंदिनी 96% लाकर बनी टॉपर, टॉपर बने दुर्गेश व नंदिनी ने जीव विज्ञान में 100 में से 100 अंक किया प्राप्त
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। सीबीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर पहले कोई सूचना जारी नहीं की गई थी। परीक्षा एवं रिजल्ट प्रकाशन के नियमों में बदलाव के कारण अधिकांशतः छात्र-छात्राएं आशंकित थे।

विद्यार्थी समय से पहले ही सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट खोजने में लगे हुए थे। मंगलवार को अचानक से बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हर वर्ष की भांति इस बार की परीक्षा में भी दक्षिण बिहार एवं झारखंड के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च परिणाम दिया है।

ज्ञात हो कि मॉडर्न हमेशा से ही बेहतर रिजल्ट देकर अपने आप में एक नए कृतिमान स्थापित कर रहा है। विज्ञान संकाय में दुर्गेश व नंदिनी 96%, नवनंदिनी 94%, रोशनी सिन्हा 93% तथा शिखा शाही 92% सहित कई छात्र-छात्राओं ने बारहवीं की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में निखिल राज 94%, वैभव 88% एवं आदित्य राज ने 83% प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

नवादा का एकमात्र सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त विद्यालय जहां कि 12वीं के विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों की नियमित कक्षा का संचालन कुशल शिक्षकों के निर्देशन में किया जाता है, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। मौके पर मौजूद मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिया एवं सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।

इस अवसर पर उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं विद्यालय परिवार के लिए आज गर्व की बात है। इन होनहार विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह कामयाबी विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक और अभिभावक दोनों सीबीएसई की साइट पर अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम खोजते हुए नजर आए।उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्राें की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्र मिठाई लेकर स्कूल अपने शिक्षक के पास पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया।भौतिक एवं रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र में नई शिक्षा नीति के तहत काफी बदलाव देखने को मिला था।

उन प्रश्नों को समझने में काफी परेशानी हुई थी और छात्रों ने अपनी परेशानी परीक्षा के दौरान बताई भी थी, परंतु मॉडर्न के होनहार विद्यार्थियों ने अपने परिश्रम के बल पर सभी प्रश्नों का सम्यक जवाब देते हुए आज उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। बारहवीं के वरिष्ठ शिक्षक डॉ धर्मवीर कुमार सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम हमारे विद्यार्थियों के परिश्रम का फल है। मौके पर प्राचार्य गोपाल चरण दास, डॉ धर्मवीर सिन्हा, पवन कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, राकेश कुमार ठाकुर तथा वीरेंद्र कुमार प्रियदर्शी सहित सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
