नवादा के पकरीबरावां स्थित भगवानपुर गांव में हुई घटना
Report by Nwd News Express
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार की देर रात एक युवक को सुप्तावस्था में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया,

जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

घटना रविवार की रात्रि में नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है, जहां घर में दरवाजे के पास सो रहे मनोज कुमार के पुत्र नीतीश कुमार को गोली मार दिया गया।

गोली नीतीश के सीने में लगी। जख्मी नीतीश ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मुझे गोली क्यों मारी गई इसकी हमें कोई पता नहीं है।

गोली मारने वाला व्यक्ति मनीष कुमार है। मनीष से हमारी कोई दोस्ती नहीं है। मात्र सात महीना पहले ही मनीष अंतरजातीय विवाह मेरे गांव में किया है,

इसलिए मनीष को जानते हैं। मनीष के द्वारा हमें क्यों गोली मारी गई, इसकी कोई जानकारी हमारे परिवार को भी नहीं है।

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


Recent Comments