छात्रों और शिक्षकों ने कार्यक्रम को सराहा, बिहार दिवस का गौरवपूर्ण उत्सव के साथ बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में दिखाया अपनी कला का जौहर, डीएम ने किया सराहना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बिहार दिवस के अवसर पर नगर भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में आयोजित साइंस शो कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया। इस शो का नेतृत्व फाउंडर ऑफ आईआरडी रिसर्च इन आईआईटी बीएचयू मनोहर कुमार द्वारा किया गया।

उन्होंने विज्ञान की रोचकता को दर्शाते हुए छात्रों के समक्ष अद्भूत प्रयोग प्रस्तुत किया। मनोहर कुमार ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि चमत्कार और जादू जैसी कोई चीज़ नहीं होती, बल्कि यह सब विज्ञान का ही कमाल होता है। उन्होंने विज्ञान को मनोरंजक एवं सहज तरीके से समझाने के लिए कई दिलचस्प प्रयोग किए, जिनमें पानी में आग जलाना, विभिन्न गैसों के प्रयोग से बादल का निर्माण करना, रंग बदलने वाले रसायनिक प्रयोग,

आग को संगीत की धुन पर नृत्य कराना, हीलियम और सल्फर हेक्साफ्लोराइड गैस के माध्यम से व्यक्ति की आवाज़ बदलना जैसे वैज्ञानिक प्रयोग शामिल थे। इन प्रयोगों ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नई जिज्ञासा उत्पन्न की और उन्होंने विज्ञान को मात्र एक विषय नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग माना। डीएम श्री प्रकाष ने ऐसे विज्ञान के प्रदर्षनी की सराहना की।

गौरतलब हो कि इस वर्ष बिहार दिवस 2025 की थीम उन्नत बिहार, विकसित बिहार तय की गई है। जिसका उद्देश्य न केवल बिहार की ऐतिहासिक विरासत को याद करना है, बल्कि इसे आर्थिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी काम करना है। कार्यक्रम के दौरान, मान्या, वीरांश एवं पुष्पित वर्मा सहित कई विद्यार्थियों ने इन प्रयोगों को नजदीक से समझने और स्वयं आज़माने का अवसर प्राप्त किया।

छात्रों और शिक्षकों ने कार्यक्रम को सराहा
कार्यक्रम के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने साइंस शो के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यार्थियों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा। शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विज्ञान एवं नवाचार के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने में मददगार होते हैं। बिहार दिवस केवल एक उत्सव ही नहीं, बल्कि राज्य की समृद्ध परंपराओं, संघर्षों और उपलब्धियों को स्मरण करने का अवसर है।

यह दिन हमें बिहार की अनूठी विरासत, उसकी शिक्षा और वैज्ञानिक प्रगति को अपनाने की प्रेरणा देता है। इस विशेष कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, गोपनीय शाखा प्रभारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदादिकरी, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीपीओ शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी के अलावा जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
