यूपी व पटना के कलाकारों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक भक्ति गीत, लोगों में दिखा गजब का उत्साह
मुस्लिम युवक ने किया शुद्ध घी के दो क्विंटल बुंदिया का वितरण, बना चर्चा का विषय
नगर सब्जी बाजार में देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर नगर के पुरानी बाजार महावीर मंदिर में भव्य भक्ति जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें देर रात तक भक्ति गीतों पर राम भक्त झूमते रहे। इसको लेकर सनातन धर्म ही नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महावीर मंदिर परिसर में अयोजित भक्ति जागरण में लोगों का गजब उत्साह देखने को मिला।

भक्ति जागरण का विधिवत उद्घाटन शिक्षाविद व समाजसेवी मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने दीप प्रज्वलित कर महावीर मंदिर में पूजा किये। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिक कुमार तथा स्थानीय वार्ड पार्षद कुमकुम गुप्ता व उनके पति पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ अनुज सिंह और उनके साथ रहे राजेश सिन्हा को शॉल व रामजी का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

भाक्ति जागरण को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद व समाजसेवी मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने कहा कि वार्ड नम्बर 23 के पुरानी बाजार स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में आयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित यह समारोह सनातन धर्म का सीख देता है। उन्होंने कहा कि आयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पूरे देश-दुनिया में मनाया जा रहा है, ऐसे में नवादा के पुरानी बाजार महावीर मंदिर का यह आयोजन काफी सुंदर है।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के साथ रामचरित्र मानस का अखंड पाठ हमें सनातन धर्म के प्रति आस्था का सीख देता है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि ऐसे आयोजन में शामिल होने का मुझे अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों तक अंग्रेजों ने यहां राज किया, बहुत दिनों तक मुगलों ने राज किया, आज 7-8 सौ वर्षों बाद हमें गुलामी से आजादी मिली है। नरेन्द्र मोदी की सरकार में यह बड़ी सौगात पूरे देश को मिला है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपना रोजी-रोजगार करते हुए बच्चों को शिक्षित करते हुए सनातन धर्म से जुड़े रहें। हमारी विरासत का सनातन धर्म फिर से लौट रहा है। 144 साल बाद महाकुंभ लगा है, जहां दुनिया भर के करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाया है। उन्होंने कहा ऐसे उत्सव में उपस्थित होने का जो अवसर मिला है उसके लिए आयोजन समिति को साधुवाद देते हैं और अपनी संस्कृति व सभ्यता को हमेशा अपने संस्कारों में खुद को भी उतारें और आने वाली पीढ़ि को भी जागरूक करें।

यहां राम लला का डेरा है………. जैसी भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
पुरानी बाजार स्थित प्राचीन महावीर मंदिर के प्रांगण में अयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित भक्ति जागरण में यूपी वाराणसी व पटना से आये कलाकारों ने देर रात तक श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो दिया। कार्यक्रम की शुरूआत के साथ कलाकारों ने जैसे यहां राम लला का डेरा है….. भक्ति गीत की शुरूआत की वैसे ही वहां मौजूद लोग झूम उठे।

वहीं वाराणसी की गायिका रानी ने मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे…… जब गाना शुरू किया तब लोग हाथ उठाकर झूमने लगे। इसके साथ ही यूपी के गायक रंजीत सरदार और पूजा की भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में पिरो दिया। इस दौरान पटना से आये कलाकारों ने भक्ति जागरण में एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। देर रात तक पुरानी बाजार महावीर मंदिर प्रांगण मिनी आयोध्या बना रहा, इस उत्सव को लेकर सुबह से ही लोगों में भक्ति श्रद्धा देखते बन रहा था। इस दौरान नगर के अस्पताल रोड स्थित हनुमान मंदिर, सब्जी बाजार महावीर मंदिर, शोभनाथ मंदिर, साहेब कोठी मंदिर, प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर तथा स्टेशन रोड स्थित मंदिर सहित जिले के विभिन्न देवी-देवताओं की मंदिर में सनातन घर्मावलंबियों के द्वारा पूजा-पाठ किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में समिति से जुड़े वार्ड 23 के पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, समिति के अध्यक्ष कार्तिक कुमार, मंदिर के पुजारी चंदन पांडेय, पत्रकार सूरज कुमार, चंदन कुमार, जीतू कुमार, मिथुन कुमार, विनोद कुमार उर्फ बब्लू, गोलू कुमार, पंकज कुमार उर्फ टुनटुन, विष्णु कुमार, शाष्वत राज चौरसिया, छोटू कुमार गुप्ता तथा अशोक प्रसाद गुप्ता आदि जुटे रहे। वहीं साज-सजावट का कार्य विष्णु लाईट के मंटू तथा प्रसाद वितरण का आयोजन मो रेयाज उर्फ गुड्डू सोनी टेंट की ओर से किया गया था।

सब्जी बाजार महावीर मंदिर में देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने किया भंडारा का प्रसाद ग्रहण
आयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर नगर के सब्जी मंडी स्थित महावीर मंदिर में सब्जी व्यवसायी संघ के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर बाद शुरू हुई भंडारा रात्रि करीब 11 बजे तक चलता रहा, जहां लोगों की भीड़ भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने में जुटे रहे। हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे में पूड़ी, सब्जी व खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इसके लिए दूर-दूर से श्रद्धालु भंडारा का प्रसाद लेने पहुंच रहे थे। पूरा सब्जी मंडी को महावीरी पताका से सजाया गया था। इसके सफल आयोजन में सब्जी मंडी व्यवसायी संघ के राजन कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार, बिट्टू कुमार, मनीष कुमार, बंटी कुमार तथा सन्नी कुमार सहित दर्जनों की संख्या में सब्जी कारोबारी जुटे रहे।

राम उत्सव में मुस्लिम युवक ने पेश किया आस्था का मिसाल, लोगों में बांटा शुद्ध घी के बुंदिया
आयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर हर समुदाय के लोग जुटे रहे। नवादा शहर के पुरानी बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर के समीप श्रद्धालुओं में मुस्लिम युवक मो गुड्डू ने अपने खर्च पर शुद्ध घी के बुंदिया बतौर प्रसाद के रूप में मंदिर समिति के माध्यम से वितरण कराने का काम किया। मुस्लिम रोड निवासी सोनी टेंट संचालक मो गुड्डू ने मंदिर समिति को दो क्विंटल शुद्ध घी का बुंदिया वितरण कराने का पूरा खर्च देकर आस्था और सद्भाव का मिसाल दिया। उन्होंने बताया कि हमारा देश सभी धर्मों का देश है, हम भाईचारे के साथ हर त्योहारों को मनाते हैं, ऐसे में भगवान श्री राम का आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को भव्य उत्सव के रूप में बनाये जाने की बात आई तो मैं भी अपने आप को रोक नहीं सका और आस्था के साथ इस महा उत्सव में प्रसाद वितरण का पूरा खर्च वहन करने का जिम्मा ले लिया। इसके लिए उन्होंने मंदिर समिति को धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी हम मिल-जुलकर सभी पर्व को मनायेंगे। मो गुड्डू की आस्था और सौहार्द चर्चा का विषय बन गया।
