मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज ने किया अभिभावकों से सीधा संवाद, अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच आयोजित बैठक में मोबाइल से बच्चों को दूर रखने का दिया सख्त हिदायत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह के नेतृत्व में मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक एवं शिक्षकों की भूमिका को सबसे अहम बताया।

डॉ अनुज ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा सबसे सर्वाेपरि है। उन्होंने बच्चों के विकास में माता-पिता एवं शिक्षक दोनों को उसका अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता एवं व्यावहारिकता का ज्ञान बढ़ाने में दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के बदलते परिवेश में बच्चे अपने नैतिक ज्ञान को भूलकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से ज्यादा लगाव रखने लगे हैं।

उसे इन चीजों से दूर रखने में अभिभावक तथा शिक्षक दोनों मिलकर काम करेंगे तभी उन्हें अपने नैतिक ज्ञान की ओर झुकाव बढ़ेगा और वह धीरे-धीरे इसके दुरुपयोग से बचेंगे। विद्यालय के प्राचार्य मिखाइल चौधरी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह अच्छे शिक्षकों का चयन कर बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।

जिसके फलस्वरुप मॉडर्न का छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत की दुनिया में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। उप प्राचार्य सायन मुखर्जी ने अभिभावकों से सीधा संवाद में कहा कि बच्चों की त्रुटि अथवा समस्याओं के समाधान के लिए विद्यालय अथवा उसके वर्ग शिक्षक से जरूर मिलें और अपनी समस्याओं से हमें रू-ब-रू करवायें।

वरिष्ठ हिंदी शिक्षक एसके रंजन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज सिंह शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया तथा सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटकर लोगों को भी ऐसे पुनीत कार्यों के लिए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

विद्यालय के शिक्षिका जोनाफा राय एवं शिक्षक मनोरंजन पांडेय ने भी विद्यालय की सारगर्भित बातें कही। इस आयोजन में शत प्रतिशत अभिभावक पहुंचे और विद्यालय में ऐसे आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही अपनी समस्या अथवा सुझाव भी प्रबंधन के साथ साझा किया जो सराहनीय था। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, गोपाल कृष्ण, सुधीर कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नीलू तथा पंकज पांडेय आदि सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Recent Comments