नवादा स्टेशन पहुंचकर जीएम ने प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशनों की साफ-सफाई सहित यात्री सुविधा एवं रेल संरक्षा से जुड़े पहलुओं का किया गहन मुआयना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह गुुरूवार को पटना-किऊल-गया एवं गया-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान नवादा स्टेान पहुंचे श्री सिंह ने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक किउल-गया रेलखंड स्थित शेखपुरा के बाद नवादा स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशनों की साफ-सफाई सहित यात्री सुविधा एवं रेल संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक गया स्टेशन के लिए रवाना हो गये। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, गया में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

गौरतलब हो किउल-गया रेलखंड स्थित नवादा से तिलैया स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है, जिसको लेकर ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को पूरा होने अनुमानतः एक माह लग सकता है। नवादा में दोहरीकरण और गया स्टेशन पर चल रहे कार्य को लेकर कई ट्रेनें बंद है।

गुरुवार को जीएम के आने से कार्य में तेजी और गुणवत्ता में सुधार के आसार दिखने लगे हैं। फिलवक्त जिलेवासियों को नवादा स्टेशन पर समुचित सुविधाएं सहित रेल परिचालन सुचारु रुप से होने की इंतजार बेसब्री से है।



