नवादा के नेशनल बैडमिंटन स्टार व पत्रकार अरविन्द सिंह के पुत्र राज आर्यन के इस जीत पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा के लाल राज आर्यन ने मणिपुर में आयोजित यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत का परचम लहरा कर बिहार को गौरवान्वित कर दिया है। राज आर्यन ने दूरभाष पर बताया कि यूनिवर्सिटी बैडमिंटन मेंस टूर्नामेंट आगामी 6 नवंबर से 10 नवंबर तक 4 दिवसीय मैच का मणिपुर में

भारत सरकार यूथ स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले बैडमिंटन टूनामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के अन्य राज्यों से प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसी मैच में बिहार राज्य से राज आर्यन ने भी भाग लेकर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।

बताते चलें कि नेशनल बैडमिंटन स्टार राज आर्यन ने अंडर 19 में कई मेडल, ट्रॉफी जीतकर नवादा का नाम रौशन किया है। बिहार के कई आईएस-आईपीएस अधिकारियों ने राज आर्यन को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किये हैं। इस जीत के साथ ही राज आर्यन का चयन खेलो इंडिया में भी हो गया है।

राज आर्यन की इस जीत पर नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार, राहुल कुमार, मयंक सिन्हा, अश्विनी, समाजसेवी आदर्श होम डेवलबर्स के प्रोपराइटर राजीव सिन्हा, युवा होंडा के प्रोपराइटर, पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व एलएमसी सलमान रागिव, विनय यादव, प्रवाल प्रताप, रवि सिंहा तथा जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ आरपी साहू सहित कई गणमान्य समाजसेवी व खेल प्रेमियों ने राज आर्यन को इस जीत पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






Recent Comments