HomeBreaking Newsपहचानिये, इस युवक को जिसे बाइक से बांधकर किया गया था आग...

पहचानिये, इस युवक को जिसे बाइक से बांधकर किया गया था आग के हवाले, बाइक के साथ युवक जलकर हो गया राख, पढ़ें पूरी खबर  

नवादा-नारदीगंज पथ पर सिसवां मोड़ से पुलिस ने जला हुआ युवक का शव व बाइक किया बरामद, नवादा में नहीं हुआ पोस्टमार्टम, भेजा पीएमसीएच, दूसरी जगह हत्या कर शव को ठिकाने लगाये जाने की पुलिस जता रही है आशंका, मृतक युवक रोह में चलाता था कंप्यूटर क्लास, नवादा में ऑनलाइन लेता था क्लास

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में सनसनी फैलाने वाली एक घटना ने हर किसी का रोंगटे खड़ा कर दिया है। नवादा-नारदीगंज पथ पर नगर थाना क्षेत्र के सिसवां मोड़ के पास एक हृदय विदारक घटना घटी है, जहां एक युवक को बोरा में बांधकर बाइक के साथ आग के हवाले कर दिया। दिल को झकझोर देने वाली इस दर्दनाक घटना में बाइक के साथ युवक जलकर राख हो गया।

रविवार की सुबह घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव तथा जला हुआ बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।

तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए कई आवश्यक प्रदर्श को एकत्रित कर जांच के लिए अपने कब्जे में लिया। उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन, शव का अधिक भाग जल जाने के कारण नवादा में पोस्टमार्टम नहीं कर पीएमसीएच भेज दिया गया।

पहले तो पुलिस अज्ञात शव बताकर उसकी पहचान कराने का अथक प्रयास किया। घंटों बाद शव की पहचान जिले के धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव निवासी चन्देश्वर पासवान का 25 वर्षीय पुत्र कंप्यूटर क्लास संचालक प्रवीण कुमार के रूप में की गई। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक का बड़े भाई विपिन कुमार पासवान ने बताया

मेरा भाई प्रवीण अपने पार्टनर रोह थाना क्षेत्र के साथे गांव निवासी कुंदन पंडित के साथ जिले के रोह बाजार में ग्लैक्सी कंप्यूटर जोन का संचालन करता था और रात्रि में नवादा से ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास चलाता था। उन्होंने बताया कि मेरा भाई प्रवीण नवादा के कन्हाई नगर मुहल्ला में किराए के मकान में कुंदन के साथ रहता था। 

शनिवार की शाम घर से नवादा के लिए निकला था मृतक

सदर अस्पताल में शव की पहचान करने के बाद मृतक का भाई विपिन पासवान ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 7 बजे मेरा भाई प्रवीण अपने बाइक संख्या-बीआर-27एस/0118 से राजधानी कंप्यूटर के लड़कों को सर्टिफिकेट देने की बात कहकर घर से निकला था। उन्होंने बताया कि घर से निकलने के समय वह सुबह घर वापस आने की बात कहा था, जब वह सुबह घर नहीं लौटा तब उसके मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया तब उसका मोबाइल बंद बताने लगा।

उन्होंने बताया कि रविवार को लगभग 10 बजे घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने परिजन के साथ सदर अस्पताल पहुंच मृतक के जला हुआ बाइक तथा जला हुआ शरीर के कुछ पार्ट से उसकी पहचान अपने भाई प्रवीण के रूप में किया। वहीं अपने पति विपिन पासवान के साथ सदर अस्पताल पहुंची मृतक की भाभी सुलोचना देवी ने बताई कि मैं अपने नाम पर बाइक खरीदकर देवर को दी थी। उन्होंने बताया कि नवादा तथा रोह आने-जाने में हो रही परेशानी के कारण बाइक खरीदकर दिया था।

क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी

घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अन्यत्र जगह पर हत्या कर शव को बोरे में बांधकर लाया गया और बाइक के साथ उसे जिंदा जला दिया गया। हालांकि, यह अभी तक नहीं साफ हो सका है कि उसकी हत्या कैसे की गई है।

उन्होंने कहा कि आगे के अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा मौके से कुछ साक्ष्य भी इकट्ठे किए गए हैं, जिससे यह साफ हो जाएगा की उसकी हत्या क्यों और कैसे की गई है। वहीं इस पूरे घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार ने कहा है कि मामले के बारे में पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी और दोषियों को गिरफ्तार करेगी।   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page