HomeBreaking Newsबिहार में शराब से दर्जनों लोगों की हुई मौत के बाद नवादा...

बिहार में शराब से दर्जनों लोगों की हुई मौत के बाद नवादा पुलिस ने कैसे की बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर  

कादिरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद, शराब लदा ट्रक और  पिकअप सहित दो बाइक किया जब्त, शराब माफिया सहित चालक हुआ फरार

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

बिहार के विभिन्न जिलों में शराब से दर्जनों लोगों की हुई मौत के बाद नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों का विदेशी शराब जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही शराब माफियाओं के विरूद्ध सघन अभियान चला रखी है।

पुलिस मुख्यालय के सख्ती और शराब मामले में पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के बाद शराबबंदी कानून को अक्षरसः पालन करने को लेकर नवादा पुलिस कमर कस चुकी है। इसी कड़ी में जिले के कादिरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक विदेशी शराब के साथ एक पिकअप तथा दो बाइक को जब्त किया है।

हांलाकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब माफिया तथा चालक भागने में सफल रहे। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-वन अनोज कुमार ने बताया कि कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पौरा गांव के समीप रेलवे पुल के नीचे एक ट्रक से पिकअप वाहन पर विदेशी शराब अनलोड कर लादा जा रहा है।

सूचना बाद थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे, जहां ट्रक संख्या-बीआर-01जीसी/0763 से शराब अनलोड कर पिकअप वाहन संख्या-बीआर-01जेएच/4172 पर लादा जा रहा है। वहां पहुंची पुलिस ने शराब लदा ट्रक, पिकअप वाहन तथा वहां रहे दो बाइक को जब्त कर लिया।

सदर एसडीपीओ-वन श्री कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन को देखकर ट्रक, पिकअप और बाइक को छोड़कर चालक और शराब तस्कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शराब के साथ एक ट्रक तथा वहां खड़ी एक पिकअप वाहन और दो बाइक को जब्त कर लिया गया है। कुल 2583 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब तस्करों और वाहन चालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है तथा शराब माफिया को चिन्हित करने का काम पुलिस कर रही है। बता दें कि उक्त ट्रक पर कुल 287 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है जिसका कीमत लगभग 15 से 20 लाख रूपये आंका जा रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page