HomeBreaking Newsदीपावली से पहले नवादा की बेटियों ने रचा इतिहास, लहराया विजय पताका,...

दीपावली से पहले नवादा की बेटियों ने रचा इतिहास, लहराया विजय पताका, देश विदेश की टीम को हराकर ऐसे बनी चैम्पियन, पढ़ें पूरी खबर 

सीबीएसई नेशनल बालिका हैंडबॉल अंडर-19 में नेशनल चैम्पियन बनी खिलाड़ियों का नवादा में ढोल-नगाड़े बजाकर व मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
नगर में निकाला गया विजयी जुलूस, किया गया भव्य स्वागत, नवादा स्टेशन पर वंदे भारत से उतरते ही खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को फूल-माला से लादकर किया हौसला अफजायी

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

दीपावली से पहले विजय पताका लहराकर नवादा की बेटियां नेशनल चैम्पियन बनकर जिले को गौरवान्वित कर दिया।सीबीएसई नेशनल बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट 2024 का का खिताब जीतकर मॉडर्न की बालिका हैंडबॉल अंडर-19 ने इस जीत के साथ एक नया इतिहास रचने का काम किया। विजयी पताका लहराने के बाद टीम जब वंदे भारत एक्सप्रेस से नवादा रेलवे स्टेशन पर कदम रखा तो विद्यालय परिवार सहित खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

नवादा में उतरते ही स्टेशन पर ही हैंडबॉल टीम की कप्तान जानवी, उपकप्तान करिश्मा, सिमरन, काजल, श्रेया, आरती, अवनि वत्स, राधिका, रागिनी, सुहानी भारद्वाज, नेहा भारद्वाज, अदिति एवं वैष्णवी को फूलों का हार पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के साथ उनके कोच नीतीश कुमार, खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी एवं टीम मैनेजर राष्ट्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित वरीय खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद को भी फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

फिर, वहीं से ढोल-नगाड़े के साथ मॉडर्न के निदेशक डॉ अनुज सिंह, प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य सुजय कुमार एवं मिथिलेश कुमार, शिक्षक विजय कुमार अकेला, मुकेश कुमार, समीर सौरभ, अंजना दीक्षित, क्रिकेट कोच राकेश कुमार तथा समाजसेवी श्रवण बरनवाल आदि कई शिक्षकगण उन सभी विजेताओं के स्वागत में साथ-साथ चल रहे थे। नगर का भ्रमण करते खिलाड़ियों का विजय जुलूस देखते बन रहा था।

स्वागत समारोह में रंगकर्मी श्रवण बरनवाल, नवादा हैंडबॉल के वरीय खिलाड़ी श्याम सुंदर, अमन कुमार सहित नवादा हैंडबॉल संघ के कई खिलाड़ियों के साथ-साथ कई मीडिया के लोग अपना साथ दे रहे थे। सभी विजेता खिलाड़ी फूलों से सजे खुले वाहन में विजयी होने की खुशी में नाचते झूमते उत्साह पूर्वक सड़कों से गुजर रहे थे, जिसे देख हर लोग उत्साहित थे और खिलाड़ियों का एक झलक पाने के लिए खड़े दिख रहे थे।

नवादा रेलवे स्टेशन से यह काफिला शुरू हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सबसे पहले न्यू एरिया मॉडर्न स्कूल पहुंचा, जहां उन सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, फिर वहां से हजारों छात्रों का समूह तीन किलोमीटर दूर कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में पहुंचा, जहां पहले से ही इन सभी विजेताओं को सम्मानित करने की तैयारी चल रही थी।

वहां पहुंचते ही लगभग 3 हजार विद्यार्थियों ने भारत माता की जय के साथ इन खिलाड़ियों का स्वागत किया। साथ ही साथ मॉडर्न समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह के द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल मैदान में पुष्प गुच्छ के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में 11-11 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।

इस सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों के माता-पिता को सम्मान देते हुए निदेशक डॉ अनुज सिंह ने कहा कि आज विद्यालय के साथ-साथ जिले व  बिहार राज्य का नाम इन खिलाड़ियों के बदौलत पूरे भारत वर्ष में जाना जाने लगा है। उन सभी बेटियों को इस सफलता के लिए हमारी तरफ से अनंत शुभकामनाएं है एवं इन सभी खिलाड़ियों पर पूरे मॉडर्न समूह को गर्व है।

ईस्ट जॉन हैंडबॉल चौंपियनशिप में लगातार दो से तीन बार उपविजेता बनकर वापस आने वाली मॉडर्न की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और अंत में अपने रास्ते के पत्थर को हटाते हुए विजेता बनकर पूरे भारत में अपना परचम लहराया। आज भारत के हर कोने से आए हुए टीमों के साथ अपने नैसर्गिक खेल की बदौलत यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई स्कूलों के बीच हैंडबॉल के लिए 8 जोन बनाया गया था

इसलिए सभी जोन की विजेता टीमों ने नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया था। ईस्ट जोन अंडर 19 बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व बिहार की मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा की टीम कर रही थी, जिसका सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटक के बैंगलुरु से हुआ, जिसे हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला में राजस्थान की टीम को धूल चटाकर नवादा मॉडर्न की टीम नेशनल चैम्पियन बन गई। 

डॉ अनुज ने कहा कि इस छोटे से शहर से निकलकर आज यह बेटियां चेन्नई, कर्नाटक, दिल्ली, देहरादून, लुधियाना के साथ-साथ देश के बाहर से आने वाली कतर, ओमान, दुबई जैसे टीमों को पराजित कर एक नया इतिहास रच दिया है। यह सफलता उन सभी खिलाड़ियों के परिश्रम का फल है, साथ ही साथ उनके माता-पिता का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कोच नीतीश कुमार, खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी, टीम मैनेजर अलखदेव प्रसाद को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

इन लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा, जो काफी सराहनीय है। साथ ही साथ पूरा विद्यालय परिवार आज इन खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है। नवादा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के आम नागरिक भी इस जीत पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शहर के कई जाने-माने बुद्धिजीवियों ने भी मॉडर्न की खिलाडियों पर गर्व कर रहे हैं, जिन्होंने देश भर में जीत का परचम लहराकर जिले को गौरवान्वित किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page