Homeत्यौहारनवादा में शारदीय नवरात्रि पर ऐसा...

नवादा में शारदीय नवरात्रि पर ऐसा हुआ गरबा डांडिया का आयोजन कि हर लोग झूम उठे, पढ़ें पूरी खबर 

डांडिया महोत्सव का उद्घाटन करते हुए शिक्षाविद व समाजसेवी मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने कहा कि यह हमारी संस्कृति का एक हिस्सा बन चुका है, जिसके द्वारा हमें अपने धर्म व अपनी सभ्यता से जुड़ने का मिलता है अवसर 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा शहर के नगर भवन में नवरात्रि के अवसर पर भव्य डांडिया गरबा महोत्सव का आयोजन से माहौल भक्तिमय हो गया। शहर की प्रसिद्ध कला और सांस्कृतिक संस्था सृष्टि के द्वारा डांडिया गरबा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में नवादा शहर सहित जिला के विभिन्न बाजारों एवं गांवों से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

डांडिया महोत्सव का उद्घाटन शहर के जाने-माने शिक्षाविद व समाजसेवी एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में सृष्टि संस्था के साहित्य सचिव और पूर्व प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय सहारा दैनिक के जिला प्रभारी अधिवक्ता डॉ संजय कुमार सुमन उर्फ साकेत बिहारी तथा समाज सेवी अनिल कुमार आदि ने शिरकत की।

सर्वप्रथम सृष्टि संस्था के अध्यक्ष द्वारा मॉडर्न शैक्षिणक समूह के अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ एवं मां जगत जननी जगदंबा के आशीर्वाद के रूप में लाल चुनरी से सम्मानित किया गया। डॉ अनुज ने इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए संस्था के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन इस छोटे से नवादा शहर के लिए अपने आप में सबसे हटकर है।

यह हमारी संस्कृति का एक हिस्सा बन चुका है, जिसके द्वारा हमें अपने धर्म व अपनी सभ्यता से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। यह पर्व ही विशेष रूप से शक्ति के प्रतीक रूप में तमाम नारियों के सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज पूरा भारतवर्ष मां शक्ति के उपासना में रमा हुआ है।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी तरफ से इस महोत्सव में आए हुए सभी लोगों के लिए मां जगदंबा से सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन शहर में किया जाना बहुत सराहनीय कदम है।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। उसके बाद नवरात्रि के लिए प्रचलित गरबा एवं डांडिया से जुड़े हुए मां दुर्गा के कई गीतों पर हजारों महिलाओं ने डांडिया नृत्य का आनंद उठाया। लगभग चार घंटे तक हजारों महिलाओं एवं पुरुषों ने डांडिया एवं गरबा नृत्य का आनंद लिया।

बीच-बीच में हल्की बारिश भी हो रही थी फिर भी माता रानी के भक्तों के सामने बारिश का कोई असर नहीं हो रहा था। नवरात्रि के इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक माहौल में डांडिया एवं गरबा नृत्य ने पूरे शहर को भक्तिमय कर दिया।

अंत में मॉडर्न समूह के अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर इस तरह का आयोजन होता रहे। उन्होंने अपनी ओर से आयोजन में भाग लेने वाले जिले के दूर दराज से आए हुए सभी माता के भक्तों को असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page