नगर के कलाली रोड नया पुल के मार्ग पर किसान हार्डवेयर ने खोला नेरोलॉक नेक्सटजेन शॉपी, संचालक संदीप ने बताया भविष्य को देखकर घर के लॉन्ग-लाईफ का है समुचित व्यवस्था और आधुनिक सिस्टम
घरों में डम्प होने की समस्या का होगा निदान, वास्तु शास्त्र के हिसाब से घरों को पेंट कराने की है व्यवस्था, खिड़की-दरवाजे और फर्नीचर को नया लूक देने के लिए सनमाईका व मार्बल की तरह पेंट कराने की है सुविधा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले को विकसित करने में कहीं न कहीं व्यवाईयों का बड़ा योगदान सामने आ रहा है। इस जिले में न तो कल-कारखाने हैं और ना ही कोई ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां दूर-दूर से लोग आ सके। ऐसे में यहां पर व्यवसाय का आधुनिकरण होना इस शहर को एक नया लुक प्रदान कर रही है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण नवादा शहर के पुरानी बाजार का प्रसिद्ध किसान हार्डवेयर है, जिसके अथक प्रयास से बिहार का पहला नेरोलॉक नेक्टजेन शॉपी का सौगात नवादा वासियों को दिया है। यह नेरोलॉक नेक्टजेन शॉपी नगर के कलाली रोड नया पुलिस के रास्ते में खोला गया है।

इसके संचालक संदीप कुमार उर्फ रिंकू जी बताते हैं कि पूरे बिहार में नेरोलॉक का एक से बढ़कर एक प्रतिष्ठान है, परंतु हमारे अथक प्रयास से नेरोलॉक कम्पनी ने हमारी 30 वर्षों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए यह शॉपी खोलने का सौगात मिला है।

उन्होंने कहा कि नेरोलॉक नेक्सटजेन का सबसे बड़ा खासियत है कि पुराना हो या नया घर, उसे हमेशा चकाचक व लॉन्ग-लाईफ प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि कम्पनी का इस शॉपी के माध्यम से आने वाली जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए पेंट की दुनिया में खास तरह का सोल्युशन दिया है, जिसमें लोगों की अक्सर शिकायत होती थी कि घर में डम्प हो रहा है, उससे कैसे बचायें।

उन्होंने बताया कि इसके लिए कम्पनी ने डम्प वाले दिवारों का इलाज भी दिया है और वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर को पेंट करने का सिस्टम भी दिया है। उन्होंने कहा कि यहां पर अपने घर या कमरे की तस्वीर लाकर लोग उसके वास्तु या कल्पना के अनुसार मनपसंद कलर से सजाकर सॉफ्टवेयर पर देख सकते हैं।

इसके लिए परिवार के साथ यहां बैठकर शांति से समझने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि खिड़की-दरवाजे और फर्नीचरों के लिए भी खास तकनीक का पेन्टिंग प्रस्तुत किया है, जो केवल नेरोलॉक नेक्सटजेन शॉपी में ही उपलब्ध है। इसमें मार्बल व सनमाईका की तरह आपके खिड़की-दरवाजे व फर्नीचर दिखेंगे।

उन्होंने बताया कि आम तौर पर बाजारों 12 सौ तरह के ही कलर उपलब्ध है, लेकिन नेरोलॉक नेक्सटजेन ने 26 सौ तरह का कलर दिया है, जो सबसे अलग है। उन्होंने बताया कि इसके साथ 12 साल के लिए लॉन्ग-लाईफ पेन्टिंग की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां हिन्दवेयर जैसी बड़ी कम्पनी का सेनेटरी की भी व्यवस्था की गई है।
