नवादा सांसद विवेक ठाकुर को आश्वासन के लिए समाजसेवी शिक्षक सुनील आनंद ने जताया आभार, शिक्षकों व विद्यार्थियों में उत्साह
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

विगत 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नवादा नगर के टाउन हाल में नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने जिले के विद्यार्थियों को संसद भवन परिभ्रमण का आश्वासन देकर बड़ा सौगात दे दिया।

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन के विजेता प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह में पधारे मुख्य अतिथि सांसद विवेक ठाकुर से कार्यक्रम के संयोजक सुनील आनंद ने सभी विजेता प्रतिभागियों को संसद भवन परिभ्रमण

और महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात करवाने का अनुरोध किया था, जिससे सांसद श्री ठाकुर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने घोषणा किया कि नवादा के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों को संसद भवन परिभ्रमण की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी।

इसके लिए उन्होंने सुनील आनंद को जिम्मेवारी सौंपते हुए बच्चों की लिस्ट बनाकर अपने कार्यालय से सम्पर्क करने को कहा। सांसद श्री ठाकुर के इस घोषणा का सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम संयोजक सुनील आनंद और राष्ट्रीय कवि संगम के महामंत्री नीतेश कपूर ने इसके लिए नवादा सांसद विवेक ठाकुर का आभार जताया है। गौरतलब हो कि यह पहला मौका होगा कि नवादा जिले के स्कूली बच्चे दिल्ली के संसद भवन में चलने वाली सत्र को अपनी आँखों से देख पायेंगे।

वैसे यह सुविधाएं दिल्ली के स्कूली बच्चों को अक्सर मिलते रहती है। परंतु, नवादा जैसे छोटे जिले के बच्चों को संसद भवन में चलने वाली सत्र को देखने का सौगात मिलना बहुत बड़ी बात है।

इतना ही नहीं सांसद श्री ठाकुर ने संसद भवन में बच्चों को जलपान कराने की भी जिम्मेदारी अपने उपर लेने की बात कही। इस आश्वासन के बाद जिले के स्कूली बच्चों और शिक्षकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं श्री आनंद इसकी तैयारी में जुट गए हैं।


Recent Comments