वारिसलीगंज पुलिस ने लखीसराय से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपहृत को किया बरामद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के वारिसलीगंज से रूपये के लेनदेन में स्थानीय थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव से अपहृत युवक को पुलिस ने लखीसराय से सकुशल बरामद कर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली की अपसढ़ गांव के एक युवक को बकाया राशि की लेन-देन को लेकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे में रखकर शेष बकाये रूपये के लिए बंधक बनाकर रख लिया गया है तथा शेष रूपयों को अपने बताये फोन नंबर पर स्कैनर के माध्यम से जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित गति से अनुसधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि अपहृत एवं अपहरणकर्ताओं के मोबाइल नंबर का लोकेशन लखीसराय पाया गया।

वरीय पदाधिकारी के निर्देशनुसार लखीसराय पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग एवं तकनीकि शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर लखीसराय स्थित पुरानी बाजार ब्लॉक के पास एक स्कॉर्पियों गाड़ी को काफी प्रयास के बाद पकड़ा गया,

जिसके अंदर से इस कांड के अपहृत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी उमाकांत सिंह का पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ दीपक को बरामद करते हुये उक्त स्कॉर्पियों पर सवार 4 अपहरणकर्ताओं को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में उक्त वाहन से 3 अन्य अभियुक्त भागने में सफल हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस प्रकार नवादा पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव निवासी मनोज पांडेय का 24 वर्षीय पुत्र अभय कुमार, कबैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ला निवासी उमेश दास का 24 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, इसी मुहल्ले के सतीश शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार तथा उमेश पासवान का 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल है।

एसडीपीओ ने बताया की घटना की प्राथमिकी अपहृत दिवाकर की मां शोभा देवी के द्वारा दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो, 5 एन्ड्रोयड मोबाइल, एक कीपेड मोबाइल बरामद किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



Recent Comments