बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली चेकपोस्ट के समीप खनन विभाग ने किया संयुक्त कार्रवाई, इंट्री माफिया का स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने किया जब्त
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा के रजौली स्थित बिहार-झारखंड सीमा पर निर्माणाधीन फोरलेन पर इंट्री माफियाओं का साम्राज्य कायम हो गया है। सीमा पर स्थित रजौली चेकपोस्ट के समीप शेरे पंजाब ढाबा पर अवैध गिट्टी लदा 7 ट्रकों को खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर जब्त किया है।

इस दौरान पांच इंट्री माफिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। इंट्री माफियाओं का स्कॉर्पियो को भी जब्त कर रजौली थाना लगाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन ने बताया कि पटना विभाग से सूचना प्राप्त हुआ कि नवादा के सीमा से बड़ी संख्या में अवैध गिट्टी लदा 8 ट्रक प्रवेश करने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना पश्चात एक टीम तैयार किया गया, जिसमें रजौली थाना पुलिस, एमभीआई, खनन इंस्पेक्टर तथा स्वाट जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा उक्त ढाबा पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस व पदाधिकारियों को देख सभी अवैध गिट्टी लदा ट्रकों के चालक वहां से फरार हो गये।

वहीं एक ट्रक को चालक के साथ हिरासत में लिया गया, जिसके चलान की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक ट्रक जिसका चलान मौजूद था, उसे छोड़कर अन्य 7 ट्रक अवैध गिट्टी लोड पाया गया। इस कार्रवाई के दौरान गिट्टी लोड अवैध ट्रकों को इंट्री कराने वाले माफिया गिरोह के पांच सदस्यों को भी एक स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया।

खनन पदाधिकारी श्री अमन ने बताया कि जिस वक्त पुलिस सभी ट्रकों को जब्त किया, उस वक्त इंट्री माफिया स्कॉर्पियो से लाइनर का काम कर रहा था, तभी शक के आधार पर उसके वाहन को रोककर जांच किया गया, जिसमें एक डायरी मिला, उस डायरी में सैंकडों वाहनों का नम्बर व इंट्री विवरण पाया गया।

जिसके बाद पुलिस ने सभी इंट्री माफिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाना लाया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार इंट्री माफियाओं में चार झारखंड के कोडरमा जिले का रहने वाला है व एक नवादा का रहने वाला है।

गिरफ्तार इंट्री माफियाओं में कोडरमा के बहादुर यादव, महेन्द्र यादव, अनिल यादव, मनोज यादव तथा नवादा के बब्लू यादव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों में हाइवा ट्रक भी शामिल है, जिसमें बीआर-2एए/5181, जेएच-12 जी/8984, बीआर-20 जी/ 0692, बीआर-27एच/7071, जेएच-02बीएल/5850, सीएच-04जेओ/5529 तथा जेएच-02बीपी/1898 शामिल है।

गौरतलब हो कि खनन पदाधिकारी श्री अमन द्वारा इसके पूर्व भी अवैध बालू खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 27 ट्रैक्टर जब्त किया था। बता दें कि अवैध खनन को लेकर इन दिनों जिले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

Recent Comments