अंतरजिला चार पहिया वाहन चोर गिरोह के 3 अपराधी हुआ गिरफ्तार, नवादा से चोरी हुई दोनों वाहनों को किया गया बरामद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का उद्भेदन किया है, जो चारपहिया वाहनों की चोरी किया करता था। इस अंतरजिला गिरोह में नवादा के दो सदस्य और पटना के एक कबाड़ी वाले को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार नवादा के दोनों सदस्यों की निशानदेही पर पटना के एक कबाड़ी वाले को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के निशानदेही पर अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 3 जुलाई 2024 को जिले के नरहट थाना क्षेत्र निवासी मो सफीकुल्लाह के पुत्र मो सेराजुद्दीन ने स्थानीय थाना में अपने स्कॉर्पियो की चोरी को लेकर प्राथमिकी संख्या-242/24 दर्ज कराया था।

वहीं थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी स्व पारस सिंह का पुत्र रंजीत सिंह ने 24 जुलाई 2024 को अपना बोलेरो चोरी होने की प्राथमिकी संख्या- 257/24 दर्ज कराया था। लगातार एक माह में एक ही थाना क्षेत्र से दो चारपहिया वाहनों की चोरी होने की सूचना पर इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की गई।

वाहन चोरी के इन कांडो का उद्भेदन, चोरी हुई गाडियों की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरप्तारी के लिए एसपी श्री राहुल के द्वारा थानाध्यक्ष नरहट के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया, डीआईयू की टीम को भी शामिल किया गया। गठित एसआईटी के द्वारा आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उक्त अंतरजिला वाहन चोरी गिरोह का उद्भेदन किया गया।

एसपी ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा पुराने गाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें मास्टर चाभी के मदद से खोलकर, चोरी कर पटना के एक कबाड़ वाले को बेच दिया जाता था। नरहट थाना में वाहन चोरी में शामिल इस गिरोह के दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि जिस कबाड़ वाले को इन लोगोे ने गाडी बेचा था, उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गयी है।

दोनों गाड़ी स्कार्पियो एवं बोलेरो को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नरहट थाना के अलावा इनके द्वारा पटना के जानीपुर थाना में एक सूमो गोल्ड की चोरी की गयी है, जिसे पूर्व से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी के वाहनों को कबाड़ी वाला चेचिस नम्बर व वाहन नम्बर को बदलकर उसे बेचने का काम किया करता था। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कजौर गांव निवासी श्रीराम सिंह उर्फ अशोक सिंह का 26 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी संजय यादव का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार है, जिसे नरहट थाना क्षेत्र के सहगाजीपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

वहीं तीसरा अभियुक्त वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज रेपुरा निवासी, जो वर्तमान में पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा में रह रहा शमसुद्दीन कुरैशी का पुत्र मो हैदर कुरैशी को फुलवारी शरीफ एफसीआई रोड स्थित मो जहांगीर के घर के सामने कबाड़ी खाना से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी मोनू पर पूर्व से तीन मामले दर्ज हैं, जिसमें नरहट थाना कांड संख्या- 242/24, फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या- 1375/23 तथा दानापुर थाना कांड संख्या- 276/18 दर्ज है। इसके अलावा कुंदन पर नरहट थाना कांड संख्या- 242/24 तथा फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या- 1375/23 दर्ज है। उक्त तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने नरहट से चोरी गई बोलेरो व स्कॉर्पियो सहित तीन स्मार्ट फोन मोबाइल बरामद किया है।
