HomeBreaking Newsनवादा नगर परिषद की बैठक में...

नवादा नगर परिषद की बैठक में क्यों हुआ घमासान, मुख्य पार्षद ने नप कार्यपालक पदाधिकारी को बताया घोटालेबाज, पढ़ें पूरी खबर 

मुख्य पार्षद ने कहा घोटाला से बचने के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत नप कार्यपालक ने मेरे उपर कराया जानलेव हमला
कहा नगर परिषद में मनमानी करना चाहते हैं कार्यपालक
नवादा नगर पालिका में किया गया घोटाला को लेकर विभाग को किया गया पत्राचार से बौखला गए हैं कार्यपालक पदाधिकारी

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा नगर परिषद में मुख्य पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी पर उस वक्त गरज उठी जब गुरूवार को नगर परिषद नवादा की बैठक में उनके घोटाले का काला चिट्ठा खोल दिया गया। फिर क्या था नप कार्यपालक ने कुछ वार्ड पार्षदों को बर्गलाकर हमला करा दिया।

इस घटना को लेकर मुख्य पार्षद ने कहा कि मेरे उपर एक सोची समझी साजिश के तहत जानलेवा हमला नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कराया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक की मनमानी करने पर रोक लगाने तथा उनके द्वारा किए गए घोटाले का पर्दाफाश करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी बौखला गए हैं। लेकिन, उनके द्वारा कराए गए हमले से मैं डरने वाली नहीं हूं। 

प्रेसवार्ता का आयोजन कर मुख्य पार्षद ने दी घोटाले की जानकारी 

शुक्रवार को होटल सेलिब्रेशन के सभागार में प्रेसवार्ता कर मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने कही। उन्होंने घोटाले का उजागर करते हुए कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश के द्वारा बगैर क्रय समिति का गठन हुए तथा मुख्य पार्षद को जानकारी दिए करोड़ों रूपये का डस्टबीन सहित अन्य उपकरणों का क्रय किया है, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा विभागीय मंत्री से लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों से की गई है। उन्होंने कहा कि 27 जून को नगर भवन में नगर परिषद के सामान्य बैठक बुलाई गई थी। 

मुख्य पार्षद ने बताया 9 एजेंडों कैसे होना था विकास कार्य 

उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए बैठक में पूर्व से निर्धारित 9 एजेंडा षष्टम राज्य वित्त आयोग मद से सभी वार्डो में नाला एवं स्लैब मरम्मति, षष्टम राज्य वित्त आयोग मद से नप के 20 स्थलों पर मुत्रालय निर्माण, नप क्षेत्र में पीपीपी मोड के तहत डिलक्स शौचालय निर्माण,

मिर्जापुर मुहल्ला स्थित दशकर्म स्थल पर बोरिंग, टंकी तथा नल लगाने, 15वीं वित्त से नप के विभिन्न शवदाह स्थलों पर चूल्हा तथा यात्री शेड का निर्माण तथा सभी वार्ड स्थित मंदिर और मस्जिद के पास एक-एक चापाकल लगवाने सहित अन्य एजेंडों पर चर्चा किया जाना था, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी को मेरे द्वारा बनाए गए एजेंडा पसंद नहीं था,

क्योंकि उक्त सभी कार्य में उन्हें घोटाला करने की जगह नहीं बन रहा था, जिससे खार खाए नप कार्यपालक ने पूर्व से ही उक्त सभी योजना को बैठक में स्वीकृति नहीं मिले इसके लिए वार्ड पार्षदों को बहला फुसलाकर तथा उल्टा-सीधा पट्टी पढ़ाकर मेरे उपर हमला कराया गया। उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी तथा वार्ड पार्षदों द्वारा मेरे उपर बैठक नहीं बुलाने की सवाल पर मुख्य पार्षद ने कहा कि

जब भी मेरे द्वारा बैठक बुलाया गया, तब उस बैठक में एक भी वार्ड पार्षद को बैठक में उपस्थित होने नहीं दिया गया, जिससे कोरम के अभाव में बैठक स्थिगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं सभी वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर नगर का विकास करना चाहती हूं, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी विकास में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं।

मुख्य पार्षद ने कहा जनता से की गई वादे को पूरा करने के लिए हर सितम झेलने को हूं तैयार

मुख्य पार्षद ने कहा कि नवादा नगर परिषद का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है, मैं मुख्य पार्षद का शपथ लेने के समय नगरवासियों से नवादा का चहुंमुखी विकास करने का वादा किया था, जिसे मैं पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी, चाहे मुझे जितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़े, मैं अपने जनता मालिक से किए गए वादे को पूरा करके ही दम लूंगी।

उन्होंने साफ कहा जनता से किये गए वादों को पूरा करने के लिए हर सितम झेलने को तैयार हूं। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा क्रय किए गए उपकराणों और डस्टबीन की जांच उच्च पदाधिकारियों से कराने की मांग किया। मौके पर पूर्व उपमुख्य पार्षद सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार मुरारी, पर्व मुख्य पार्षद संजय साव तथा जदयू नेता जयशंकर चन्द्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे। 


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page