हिसुआ के महादेव मोड़ पर हथियार के साथ चार लोग मारपीट की घटना को दे रहे थे अंजाम, पुलिस की कार्रवाई में दो धाराया और दो अन्य हुआ फरार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित महादेव मोड़ के पास हथियार के साथ रहे चार लोग मारपीट की घटना को अंजाम देने के दौरान दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं साथ रहे दो अन्य अभियुक्त फरार होने में सफल रहा।

हिसुआ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ- 2 सुनील कुमार ने बताया कि 29 मई 2024 बुधवार को सुबह करीब 8.15 बजे हिसुआ थाना को सूचना मिली की महादेव मोड़ पर कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं तथा उनके पास हथियार भी है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार हिसुआ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त स्थान पर पहुंची। पुलिस की टीम को देखकर 4 लोग भागने लगे,

जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से एक देशी कट्टा, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस तथा 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद समान तथा गिरफ्तार व्यक्तियों को थाना परिसर लाया गया जहां पूछताछ की गई।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इस घटना में 2 अन्य लोगों की भी संलिप्तता थी। इस संदर्भ में हिसुआ थाना में धारा 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 304/24 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में हिसुआ थाना क्षेत्र के गोदाम पर निवासी कृष्णा साव का 29 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार तथा महादेव मोड़ निवासी कृष्णा चौधरी का 32 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार शामिल है।

वहीं शेष अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।



