पहले ही दिन 8 मरीजों को आयुष्मान सेवा के तहत किया गया भर्ती
आयुष्मान भारत योजना को लेकर 5 लाख तक होगा निःशुल्क इलाज
मल्टीस्पेशलिटी जैसे महंगे हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराना हुआ आसान
चेयरमैन अविनाश कुमार ने कहा गरीबों की सेवा के लिए धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में शुरू किया गया आयुष्मान कार्ड से इलाज की व्यवस्था
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में आयुष्मान योजना के तहत बड़ी सौगात मिल गया है, जिसमें धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी जैसे हॉस्पिटल में इलाज कराना आसान हो गया है। बड़ा अस्पताल के डर से जो लोग यहां इलाज कराने में हिचकते थे, वैसे लोगों को अब आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराना आसान हो गया है। छोटे शहर में यह पहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है जहां लोगों को आयुष्मान योजना अंतर्गत इलाज तो होगा ही साथ में मल्टीस्पेशलिटी का भी लाभ मिलेगा।

बुधवार गणेश जी के दिन से आयुष्मान सेवा का हुआ शुभारम्भ
नवादा के केंदुआ स्तिथ धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मे आयुष्मान सेवा बुधवार यानि गणेश भगवान के दिन इस सेवा का शुभारम्भ किया गया है, जिसमें पहले ही दिन आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत 8 मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया गया। इनमें ज्यादा तर स्त्री एवं शिशु रोग से सम्बंधित मरीज हैं।

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये भारत सरकार की तरफ से जन आरोग्य योजना यानि आयुष्मान भारत योजना संचालित है। इस योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। इलाज के दौरान इसमें दवा की लागत तथा चिकित्सा आदि का ख़र्च को सरकार की ओर से वहन किया जाता है। जो लोग इस योजना के पात्र हैं वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

चिकित्सकों व कर्मियों को चेयरमैन ने मिठाई खिलाकर दिया बधाई
हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार ने आयुष्मान सेवा की शुरुआत पर चिकित्सकों व कर्मियों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। वहीं मरीजों के परिजनों को को भी मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर चेयरमैन अविनाश कुमार ने कहा कि धर्मशीला देवी अस्पताल में आयुष्मान सेवा उपलब्ध होने से नवादा एवं आसपास के इलाके के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा।

अब आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त में विशेषज्ञ डॉक्टर्स और आधुनिक तकनीक द्वारा अच्छे परिवेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी के पास राशन कार्ड है वो भी अस्पताल परिसर में बिना किसी शुल्क के आयुष्मान कार्ड बनवाकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि धर्मशीला देवी हॉस्पिटल के द्वारा एक टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे लोगों से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है, जिनके पास राशन कार्ड तो है, परंतु आयुष्मान कार्ड नहीं है। इतना ही नहीं कार्ड का प्रिंट भी निकलकर दिया जा रहा है। यह सब सुविधा मुफ्त दिया जा रहा है।

इसके अलावा अस्पताल परिसर में भी राशन कार्डधारी मरीजों का आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में ही ब्लड बैंक कि सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है, जिसमें 24 घंटे प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स एवं सभी ग्रुप के ब्लड उपलब्ध हैं। ब्लड बैंक की सुविधा सभी के लिये उपलब्ध कराई गई है।
