माॅडर्न स्कूल के एक पूर्व छात्र राजकुमार को मिला बेश कीमती स्वचालित व्हीलचेयर
लाभुक छात्र ने कहा ऐसे गुरु के शरण में शिक्षा पाकर धन्य हुआ मेरा जीवन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
गुरु और शिष्य का रिश्ता युगों-युगों से हर रिश्ते से बढ़कर माना जाता रहा है। आज के इस दौर में भी ऐसे गुरु हैं, जो अपने छात्रों की परेशानियों को अपना परेशानी समझ कर हर सम्भव मदद करने को लेकर तत्पर हैं।

ऐसा ही सराहनीय कार्य नवादा के मॉडर्न शैक्षणिक ग्रुप के चेयरमैन शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज ने कर दिखाया है। उन्होंने अपने विद्यालय के एक ऐसे पूर्व छात्र की मदद किया, जो चलने से लाचार था और विद्यालय छोड़ चूका था। उन्होंने अपने हाथों से लाचार छात्र राजकुमार गिरी को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बेश कीमती स्वचालित व्हीलचेयर देकर मदद किया।

स्वचालित व्हीलचेयर पाकर माॅडर्न के पूर्व छात्र रह चुके और वर्तमान में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे राजकुमार गिरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गौरतलब हो कि जगतपुर निवासी राजकुमार गिरी ने बारहवीं तक की शिक्षा माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर से प्राप्त की और वो बचपन से मस्कुलर डिस्ट्राॅफी़ नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। डाॅ अनुज ने व्हीलचेयर देकर राजकुमार को व्हीलचेयर पर चलकर दिखाने को भी कहा।

अपने दिव्यांग छात्र के चेहरे पर खुशी देख डाॅ अनुज भी काफ़ी प्रसन्न और आत्मसंतुष्ट दिखे। मौके पर उपस्थित हजारों छात्रों एवं शिक्षकों ने तालियां बजाकर अपने निदेशक के इस मानवता पूर्ण कृत्य की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए डाॅ अनुज ने कहा कि हम सभी को केवल अपने लिए नहीं जीना चाहिए,

बल्कि अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके अपने आसपास के लोगों की मदद भी करनी चाहिए। अगर हमारे किसी प्रयास से किसी का जीवन का बेहतर होता है, किसी दुखी और परेशान इंसान को थोडी़ खुशी मिल जाती है तो इससे बड़ी उपलब्धि हमारे लिए कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि राजकुमार तो फिर भी हमारा शिष्य रह चूका।

उन्होंने कहा कि किसी लाचार की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची पूजा भी है और यही हमारे मानव जीवन का मकसद भी है। डाॅ अनुज ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता केवल विद्यालय और शिक्षण संस्थान में पढ़ने तक का नहीं होता, बल्कि जीवन पर्यंत का होता है और माॅडर्न शैक्षणिक समूह से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों के साथ हर सुख दुःख में हम हमेशा खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, शिक्षक धर्मवीर सिन्हा, मुर्तजा आलम, दीपक प्रुष्टि, रौशन मिश्रा, प्रत्यूष आनंद, अखिलेश कुमार, मनीष सिंह तथा हज़ारों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Recent Comments