कड़ी सुरक्षा के बीच नवादा लोकसभा में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न
मतदान के बाद देर रात्रि तक वज्रगृह में इवीएम जमा करने को लेकर मची रही आपाधापी
4 जून को प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, सुरक्षा प्रहरियों व सीसीटीवी की निगरानी में वज्रगृह का किया गया चाक-चौबंध सुरक्षा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा लोकसभा का मतदान शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हो गया। जिला प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद किसी क्षेत्र से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं रही।

हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी के बाद घंटों मतदान बाधित रहा, लेकिन तुरंत इवीएम रिप्लेसमेंट के बाद मतदान शुरू करा दिया गया। इस दौरान नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल 43.77 प्रतिशत मतदान हुआ,

जिसमें रजौली विधानसभा में 45.38, हिसुआ विधानसभा में 47.03, नवादा विधानसभा में 41.38, गोविंदपुर विधानसभा में 40.20, वारिसलीगंज विधानसभा में 43.27 तथा बरबीघा विधानसभा में 45.39 प्रतिशत मतदान हुआ।

सामान्य मतदान केंद्रों के अलावा नक्सल प्रभावित तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी, जिसको लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी निर्धारित समय पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करा लिया गया।

गौरतलब हो कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के गोविंदपुर तथा रजौली विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया गया,

जबकि वारिसलीगंज, नवादा, हिसुआ तथा शेखपुरा जिला के बरबीघा विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सभी मतदान केंद्रों से इवीएम को वज्रगृह तक पहुंचाने की प्रक्रिया देर रात्रि तक जारी रहा। वहीं वज्रगृह में इवीएम रखे जाने के दौरान सभी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि भी जुटे रहे।

इसके अलावा 4 जून तक प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को सीसीटीवी के निगरानी में रखे इवीएम का देख-रेख करने की भी सुविधा दी गई है।

Recent Comments