पीट-पीट कर युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, जांच में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नालंदा पुलिस ने शुक्रवार को एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव निवासी हीरा यादव के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है।

युवक का शव कतरीसराय थाना क्षेत्र के छाछु बिगहा स्थित दरवेशपुरा की तरफ जाने वाली पक्की सड़क पर पड़ा हुआ मिला। राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने यह जानकारी मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान की गई है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या प्रेम प्रसंग का एक कारण बताया जा रहा है।

कतरीसराय थाना अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। कयास लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या पीट-पीटकर की गई है।

फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से मिले टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आगे का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

घटनास्थल पर मृतक के परिजन पहुंचे हैं, जिनसे पूछताछ में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। गौरतलब हो कि नवादा में शुक्रवार को मतदान चल रहा था और

उधर सीमावर्ती क्षेत्र कतरीसराय में युवक की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दिया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Recent Comments