HomeElectionचुनाव से पहले एनडीए को नवादा...

चुनाव से पहले एनडीए को नवादा में किसने दिया बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर 

भाजपा के पूर्व विधायक बनवारी राम व जदयू के पूर्व जिप अध्यक्ष पिंकी भारती ने थामा राजद का दामन 
सिरदला के चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष के सामने दोनों नेताओं ने राजद का सदस्यता किया ग्रहण
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

जैसे-जैसे नवादा लोकसभा का चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे एनडीए का कुनवा विखरता जा रहा है। रजौली विधानसभा के पूर्व विधायक बनवारी राम तथा नवादा जिला परिषद के पुर्व अध्यक्ष पिंकी भारती ने एनडीए को जोरदार झटका देते हुए राजद का दामन थाम लिया है।

रजौली विधानसभा से भाजपा के विधायक रह चुके बरनवारी राम वर्तमान में रालोजपा में हैं। लेकिन मंगलवार को सिरदला के जर्रा बाबा मैदान में आयोजित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी सभा में राजद की सदस्यता ग्रहण कर प्रथम चरण के मतदान से पहले एनडीए को बड़ा झटका दे दिया।

वहीं नवादा जिला परिषद के पुर्व अध्यक्ष पिंकी भारती ने जदयू को बाय-बाय करते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पिंकी भारती जदयू के प्रदेश सचिव भी रह चुकी हैं।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं राजद के नीतियों से प्रभावित होकर राजद में शामिल हुई हूं। राजद का भविष्य आने वाले विधानसभा में बेहतर होगा।

नौजवनों को नौकरी मिलेगी और गरीबों का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि 15 सालों से नवादा के लोग गुलामी कर रहे थे। अबकी बार नवादा को बंधक से मुक्त कराने को लेकर नवादावासी राजद प्रत्याशी को वोट करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष के समक्ष पूर्व विधायक बनवारी राम व पूर्व जिप अध्यक्ष पिंकी भारती के अलावा ब्रह्मर्षि समाज के छोटू सिंह मुखिया तथा गिरधारी यादव ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की।

बता दें कि सिरदला के जर्रा बाबा के मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी तथा पूर्व मंत्री श्याम रजक ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगने का काम किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page