नवादा के श्यामली इंटरप्राइजेज महिंद्रा शोरूम में 40 लाख हैप्पी ग्राहकों के लिए काटा गया केक
महिंद्रा ट्रैक्टर का निकाला गया रोड शो, लगाया गया मुफ्त सर्विस कैम्प
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

देश भर में महिंद्रा ट्रैक्टर ने 60 सालों के शानदार सफर को तय करते हुए अपने 40 लाख ग्राहकों के नाम उत्सव मना रहा है। इसी को लेकर नवादा शहर के गोनावां स्थित श्यामली इंटरप्राइजेज महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में केक काटकर उत्सव मनाया गया।

महिंद्रा के डीजीएम पीके झा, शोरूम के संचालक पल्लव सिंह तथा टीएम आशीष कुमार झा ने संयुक्त रुप से अपने ग्राहकों और डीलरों की उपस्थिति में केक काटकर सेलिब्रेट किया। इसके उपरांत शोरूम से ट्रैक्टरों का रोड शो निकाला गया, जो नवादा से हिसुआ, सिरदला होते हुए रजौली गया।

वहीं शोरूम में वार्षिकोत्सव पर 5 ग्राहकों ने महिंद्रा ट्रैक्टर का डिलीवरी लिया। इसके अलावा जिले के कौआकोल में मुफ्त सर्विस कैम्प लगाया गया, जिसमें करीब तीन दर्जन ग्राहकों के ट्रैक्टर का सर्विस किया गया।

डीजीएम श्री झा ने बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर का लाल रंग पिछले 60 सालों से 40 लाख से अधिक किसानों के भरोसे का प्रतीक बन चूका है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर विश्वास की नंबर वन कंपनी के साथ लोगों को जुड़ने का मौका दिया है।

उन्होंने महिंद्रा ट्रैक्टर की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि 6 साल की वारंटी के साथ सबसे कम तेल खपत और माइलेज का मास्टर है। शोरूम संचालक पल्लव सिंह ने बताया कि 60 साल पूरा होने पर महिंद्रा ट्रैक्टर ने अपने ग्राहकों को प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर शानदार छूट का ऑफर दिया है।

उन्होंने कहा कि कम से कम मार्जिन मनी पर ग्राहकों को महिंद्रा ट्रैक्टर घर ले जाने की सबसे बड़ी ऑफर दी है। इसके अलावा आसान किस्तों के साथ कम से कम मासिक किस्त पर महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने का लाभ दे रही है।

इतना ही नहीं ब्याज दरों में फाइनेंसर के तरफ से भी कम से कम ब्याज दरों पर फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। मौके पर उपस्थित दर्जनों ग्राहकों व डीलरों सहित शोरूम के कर्मियों को केक काटकर खिलाया गया, जहां दिनों भर उत्सवी माहौल बना रहा।

