HomeBreaking Newsनवादा में तीन साल के अंदर...

नवादा में तीन साल के अंदर चार अज्ञात साइबर ठगों ने लगाया बैंक को 10.41 लाख का चूना, पढ़ें पूरी खबर 

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 86 खाते से निकाले रुपये, बैंक ने साइबर थाना में दर्ज कराया मामला
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

साइबर अपराध की दुनिया में अब नवादा जिला जामताड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है। अब पूरी तरह से नवादा जामताड़ा का रूप धारण कर लिया है। साइबर अपराधी नित्य नये-नये सिस्टम का आगाज कर लोगों को चूना लगा रहे हैं।

साल के 365 दिनों में 350 दिन ऐसा होता है, जिसमें साइबर अपराधी की घटनाएं जरूर दर्ज होती है। हालात यह हो गया है कि पूरे देश में नवादा के साइबर ठगों का गिरोह सक्रीय हो चुका है। इसमें नवादा जिले के वारिसलीगंज, काशीचक, शाहपुर तथा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव पूरी तरह से साइबर अपराधियों का हब बन गया है।

इन इलाकों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, बावजूद जल्दी करोड़पति बनने का मंशा पाल रखे युवा वर्ग इस अपराध के दलदल में धंसते ही चले जा रहे हैं। आप जानकर हैरान रह जायेंगे कि इसमें सभी साइबर अपराधी 15 से 25 वर्ष आयु के होते हैं।

वहीं जिले में 4 अज्ञात साइबर अपराधियों ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) में गड़बड़ी कर 10 लाख 41 हजार रुपये निकाल लिए। मामला जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसोती शाखा से जुड़ा है।

बताया जा रहा है कि आधार कार्ड में गड़बड़ी कर अपराधियों ने 86 उपभोक्ताओं के बैंक खातों से इतनी बड़ी राशि को निकाल लिया है। इस संबंध में साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीत सिंह ने बताया कि

ग्राहक सेवा केन्द्रों (सीएसपी) की मदद से एईपीएस में गड़बड़ी कर वर्ष 2017 से 2020 के बीच राशि निकाली गयी है। फिलवक्त इसमें शामिल 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अधिक जानकारी दी जाएगी।

इधर, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही इसकी सूचना जिले के साइबर थाना को देकर जांच का अनुरोध किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page