बैठक में बिहार के नवादा, जमुई व झारखंड के गिरिडीह पुलिस अधिकारियों ने लिया हिस्सा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा एवं जमुई जिले में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गई है।

चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को जिले के कौआकोल प्रखंड कार्यालय के सभागार में कौआकोल प्रखंड के सीमा से सटे बिहार के जमुई एवं झारखंड के गिरिडीह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी एवं झारखंड के गिरिडीह जिले के खोरी महुआ के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बिहार के नवादा जिले के कौआकोल एवं रूपौ थाना, सीमावर्ती जमुई जिले के गरही एवं चन्द्रदीप थाना तथा झारखंड के तीसरी ब्लॉक के थानसिंह डीह के अलावा लोकाय नयनपुर तथा गांवा थाना के पुलिस अधिकारी समेत कौआकोल बीडीओ एवं सीओ तथा थानसिंहडीह के एसएसबी के सहायक कमांडेंट एवं सोखोदेवरा एसएसबी कैम्प के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक सूचनाओं के अदान-प्रदान, आपसी तालमेल व अपराधियों के धर-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया गया। वहीं शराब एवं हथियार की तस्करी पर रोक लगाने, आपराधिक गतिविधि पर पैनी नजर रखने, गश्ती बढ़ाने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी एवं सीमा पर बनाये गए चेक पोस्ट पर कड़ी तलाशी अभियान चलाई जाएगी।

वहीं मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ख्याल रखने की बात कही गई। मौके पर कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चांद, सीओ मनीष कुमार तथा थानाध्यक्ष दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

Recent Comments