वर्षों पूर्व जदयू नेता के पिता की हत्या के बाद अब बेटे को मारी गोली
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र में हुई घटना, कार्रवाई में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, रंगों के त्यौहार में अपराधियों ने खून की होली खेला, जिसमें एक जदयू नेता सहित तीन लोगों को गोली लगने से गांव में दहशत फैल गई है।

नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव में मंगलवार को अपराधियों ने जदयू नेता के घर पर जमकर फायरिंग किया, जिसमें जदयू नेता अयोध्या शरण सहित तीन लोग घायल हो गए।

जदयू नेता की हत्या के नियत से उनके सिर में गोली मारा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गौरतलब हो कि उनके पिता वरिष्ठ जदयू नेता अखिलेश्वर सिंह 30 वर्षों तक नारायणपुर ग्राम पंचायत के मुखिया रहे हैं तथा जदयू की टिकट पर हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

घायल जदयू नेता अयोध्या शरण ने बताया कि गांव के ही पूर्व मुखिया रहे ललन कुमार मधुकर, रामाशीश प्रसाद सहित आधा दर्जन लोगों ने हत्या की नियत से उन्हें गोली मारी। उन्होंने बताया कि इन्हीं लोगों ने मिलकर उनके पिता अखिलेश्वर सिंह की भी हत्या गोली मारकर कर दी थी।

उस मुकदमे में सारे लोग अभियुक्त बनाए गए हैं। मुकदमा का ट्रायल नवादा न्यायालय में चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में गवाही के रूप में उपस्थित नहीं हो सके, इसके लिए हत्या की धमकी भी दिया गया था।

जब धमकी से नहीं डरे तो उनके पिता के हत्यारे ने उन्हें ही जान मारने की नीयत से गोली मार दी। अयोध्या शरण को नरहट अस्पताल के बाद नवादा सदर अस्पताल में दाखिल किया गया है,

लेकिन चिकित्साकों ने बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी है। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। वहीं ग्रामीण किसी भी अनहोनी घटनाको लेकर दहशत में हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी रजौली के एसडीओ को दी गई। फिलवक्त इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है, जिसमें एक अभियुक्त के पकड़े जाने की सूचना है।
