होली के पहले नवादा लोकसभा सीट से एनडीए ने खोला पत्ता, राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को बनाया प्रत्याशी
भाजपा की ओर से सीट मिलने के बाद विवेक ठाकुर करेंगे 28 को नामांकन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा लोकसभा सीट पर एनडीए द्वारा प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार खत्म हो गया है। एनडीए गठबंधन ने नवादा सीट को भाजपा के लिए घोषणा कर देने के बाद प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से लोग उहापोह की स्थिति में थे।

लेकिन होली के ठीक एक दिन पूर्व होलिका दहन की शाम भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी, जिसमें राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को टिकट दिया गया है।

कौन है विवेक ठाकुर
वर्तमान में विवेक ठाकुर बिहार के राज्य सभा सांसद हैं। इनका उम्र 54 साल है और वे डॉ सीपी ठाकुर के पुत्र हैं। इनकी पत्नी का नाम मीनाक्षी ठाकुर है। श्री ठाकुर बीए व एलएलबी किये हुए हैं।

वे 2 मई 2013 से 6 मई 2014 बिहार विधान के सदस्य रह चुके हैं। वहीं 10 अप्रैल 2020 से अभी तक राज्य सभा सांसद हैं और मूल निवासी पटना के हैं।

गौरतलब हो कि जिले में नामांकन का अंतिम तिथि 28 मार्च तक ही है, बावजूद नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभी तक नामांकन का खाता भी नहीं खुला है, लेकिन कई लोगों ने अपना एनआर कटा चुके हैं।

बता दें कि नामांकन के अंतिम दिन 28 मार्च को प्रत्याशियों की भीड़ काफी होने के आसार दिख रहा है। फिलवक्त एनडीए और महागठबंधन दोनों प्रमुख पार्टियों का टिकट कन्फर्म होने के बाद नवादा संसदीय क्षेत्र की जनता में उहापोह समाप्त हो गई है।



Recent Comments