नवादा के कादिरगंज शादीपुर हॉल्ट के पास मिला ग्रामीण बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा का सौगात
निदेशक बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा शहरों की तरह ग्रामीण बच्चों को मिलेगा शिक्षा के साथ समुचित सुविधाएं
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिला मुख्यालय से सटे कादिरगंज के शादीपुर हॉल्ट के समीप बैधनाथपुर गांव में संस्कार इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट स्कूल का उद्घाटन राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने किया।

इस विद्यालय से प्रभावित होकर सांसद श्री ठाकुर ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय का खुलना किसी सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ऐसे ही संस्थानों से सम्भव है।

यहां के निदेशक को धन्यवाद देते हुए कहा गांवों में बेहतर शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में ग्रामीण बच्चों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

उद्घाटन मौके पर उपस्थित एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा संस्कार इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट स्कूल का इस क्षेत्र में खुलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि गांव शिक्षित होगा तभी राज्य और देश विकसित होगा।

विद्यालय के निदेशक बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि हमारे यहां बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सभी तरह के खेल की भी सुविधा है। इस स्कूल का कैंपस काफी बड़ा है और यहां आकर बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन मौके पर नामांकन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

साथ ही दो जोड़ी यूनिफार्म भी मुफ्त दिया जा रहा। उन्होंने कहा इस विद्यालय में प्री नर्सरी से वर्ग 5 तक की अभी पढ़ाई किया जायेगा। बेहतर शिक्षकों की टीम है, जिससे बच्चे गांव में ही बड़े शहरों की तरह शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यालय उद्घाटन के दिन 250 बच्चों का नामांकन किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय शुभारम्भ के मौके पर इस स्कूल में बने क्रिकेट कोचिंग के लिए नवनिर्मित विकेट का भी उद्घाटन भी किया गया है।

क्रिकेट कोचिंग का उद्घाटन सांसद विवेक ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता तथा बीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर संजय कुमार साहू, मणिलाल कुशवाहा, जिप सदस्य विनीता मेहता, वीणा देवी, ललन कुशवाहा, राजीव सिंह, रोहित सिंह, श्याम अग्रवाल, डॉ नीरज कुमार, ललन कुशवाहा, श्रवण कुमार बरनवाल, निशु भारती, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, मनीष आनंद तथा संध्या आनंद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Recent Comments