13 वर्षों के बाद अब भव्य शोरूम में मिलेगा पुरूषों का मनपसंद कलेक्षन
तीन दिनों का पूजा हुआ सम्पन्न, उद्घाटन को लेकर कम्पनी के अधिकारी पहुंचे नवादा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
पिछले 13 वर्षों से नवादा में रेमंड शोरूम का अब नया लुक और नये अंदाज में जिलेवासियों को सौगात मिला है। नगर के राम नगर मुहल्ले में रेमंड शोरूम का नया भव्य शोरूम बनाया गया है।

बता दें कि जिस तरह से बड़े शहरों में रेमंड का शोरूम देखने को मिलता, उसी लुक में नवादा का भी रेमंड शोरूम लोगों के लिए बड़ी सौगात है। इसका विधिवत उद्घाटन 8 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

इसको लेकर तीन दिवसीय पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। गुरूवार को नये सौगात के रूप में रेमंड शोरूम अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास ऑफर भी लाया है, जिसमें कम से कम 4 हजार रूपये तक के पैंट-शर्ट का कपड़ा खरीदने पर एक पैंट-शर्ट की सिलाई मुफ्त में मिलेगा।

रेमंड शोरूम में केवल पुरूषों के लिए कपड़े उपलब्ध रहेगा। सुटिंग-सटिंग के अलावा रेडिमेड कपड़ों का हर रेंज उपलब्ध होगा। वहीं पुरूषों के लिए कम्पलीट कलेक्षन की भी व्यवस्था है।

बदलते परिवेश में लोगों की मांग को देखते हुए इस नये रेमंड शोरूम में आधुनिक कपड़ों का सम्पूर्ण संग्रह किया गया है। इसके उद्घाटन को लेकर रेमंड कम्पनी के जोनल हेड रिटेल ऑपरेशन नमन कुमुद, क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार, रंजीत कुमार एरिया मैनेजर रिटेल,

दीपक प्रियदर्शी, रीजनल विजुअल मर्चेंडाइजर, मितेश समैयार, एरिया मैनेजर इंदु भूषण, अमित, मनोज कांत सिन्हा, नीतीश दुबे तथा अरविन्द कुमार के अलावा संचालक राजीव नयन, अमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विनित अग्रवाल तथा सौरभ अग्रवाल आदि जुटे हैं।





