साइबर अपराध पर नवादा विधि महाविद्यालय में हो रही दो दिवसीय कार्यशाला, 31 जनवरी से होगा आयोजन, प्राचार्य डॉ. डी.एन. मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक कर तैयारी की दी गई जानकारी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को लेकर नवादा विधि महाविद्यालय, नवादा में जागरूकता की ठोस पहल की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 28 जनवरी 2026 को महाविद्यालय में आगामी 31 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एन. मिश्रा ने की।

प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने कहा साइबर अपराध बन चुकी है चुनौती
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. डी.एन. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुका है। जानकारी और सतर्कता के अभाव में आम लोग साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा चोरी जैसे अपराधों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और डिजिटल तकनीक जहां जीवन को आसान बना रही है, वहीं साइबर अपराधियों के लिए नए रास्ते भी खोल रही है, ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ आम नागरिकों को साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों, उनके दुष्परिणामों तथा बचाव के प्रभावी उपायों से अवगत कराना है। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से जुड़े अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, डेटा चोरी और साइबर कानूनों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी।

बैठक में कार्यशाला के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, तकनीकी व्यवस्था, विशेषज्ञों के आमंत्रण एवं प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता को लेकर जिम्मेदारियां संबंधित सदस्यों को सौंपी गई।

अंत में प्राचार्य डॉ. डी.एन. मिश्रा ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं न केवल छात्रों बल्कि पूरे समाज के लिए उपयोगी है और इससे साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

गौरतलब हो कि नवादा जिले में साइबर अपराध रक्तासुर का रुप धारण कर लिया है, यहां जितनी कार्रवाई की जाती है उतनी बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में अब जागरूकता और सतर्कता ही एक मात्र सबसे बेहतर विकल्प है, जिसको लेकर नवादा विधि महाविद्यालय ने दो दिवसीय कार्यशाला करने जा रही है।



Recent Comments