HomeBreaking NewsGood News- आईआईएम बोधगया की संवेदनशील...

Good News- आईआईएम बोधगया की संवेदनशील पहल: ‘हैप्पी पीरियड्स’ अभियान ने बदली सोच, तोड़ी झिझक

300 से अधिक छात्राओं तक पहुँचा जागरूकता का संदेश, 4,800 सेनेटरी पैड वितरित

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

महावारी जैसे संवेदनशील विषय पर सामाजिक चुप्पी तोड़ते हुए आईआईएम बोधगया ने ‘पंखुड़ी: हैप्पी पीरियड्स’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का एक और सफल वर्ष मनाया। इस जनहितकारी पहल के माध्यम से क्षेत्र की 300 से अधिक स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी आवश्यक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण 17 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ, जबकि दूसरा चरण फरवरी के मध्य में प्रस्तावित है। पहले चरण के अंतर्गत राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, बोधगया और एम.एस. बसाधी, बोधगया में जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

संवाद, नाटक और गतिविधियों से दूर हुई झिझक

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व को सरल, संवादात्मक और सहज भाषा में समझाया गया। बातचीत, सवाल-जवाब और छोटी गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को खुलकर अपनी शंकाएँ रखने का अवसर मिला। इसके साथ ही एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें महिलाओं से जुड़े सामाजिक पूर्वाग्रहों, मिथकों और चुनौतियों को सशक्त ढंग से प्रस्तुत किया गया। एक छात्रा ने बताया कि इस पहल से महावारी पर बात करना अब असहज नहीं लगता और विषय को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली। स्कूल प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

4,800 सेनेटरी पैड का वितरण, स्वास्थ्य की ओर मजबूत कदम

कार्यक्रम के समापन पर सेनेटरी पैड वितरण अभियान चलाया गया, जिसके तहत कुल 4,800 सेनेटरी पैड छात्राओं के बीच वितरित किए गए। यह पहल आईआईएम बोधगया की सामाजिक जिम्मेदारी और जमीनी स्तर पर प्रभावी सहभागिता को दर्शाती है।

सीएसआर समिति ‘प्रगति’ की अगुवाई में सफल आयोजन

इस जनहितकारी अभियान का नेतृत्व आईआईएम बोधगया की सीएसआर समिति ‘प्रगति’ ने किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निदेशक डॉ. विनिता सहाय के मार्गदर्शन एवं सीएसआर समिति के अध्यक्ष प्रो. सुरेश के. जी. की देखरेख में हुआ। उन्होंने योजना निर्माण से लेकर सफल क्रियान्वयन तक पूरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। बता दें कि आईआईएम बोधगया की यह पहल छात्राओं को सही जानकारी, आत्मविश्वास और आवश्यक संसाधन देकर एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त भविष्य की ओर प्रेरित कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page