50 हजार की सुपारी देकर सास की कराई हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर मुहल्ले में हुई वृद्ध महिला की चाकू गोदकर निर्मम हत्या के मामले में नवादा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए पूरे हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस की त्वरित और वैज्ञानिक अनुसंधान में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतका की बहू ने ही रची थी।
22 नवंबर 2025 की रात हुई थी खौफनाक वारदात
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र नगर में दिनांक 22.11.2025 को एक महिला एवं उसकी पुत्री पर घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। इलाज के दौरान 65 वर्षीय सावित्री देवी उर्फ श्याम देवी की मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतका के पुत्र के लिखित आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 1211/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम, खुली साजिश की परतें
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मानवीय सूत्रों, तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहराई से जांच की। जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर गहरी साजिश रची गई थी।
बहू ने रची साजिश, भतीजे को दी सुपारी
अनुसंधान में खुलासा हुआ कि मृतका की बहू सोनी कुमारी उर्फ निक्की कुमारी अपने पति से सास का घर व जमीन बेचने का दबाव बनाती थी और हर महीने आधा वेतन भी लेती थी। इसी तनाव में उसने अपने मायके पक्ष के रिश्तेदार लक्की राज कुमार को 50 हजार रूपये की सुपारी देकर सास की हत्या की साजिश रची थी।

तीन युवकों ने दिया था हत्याकांड को अंजाम
इस पूरी घटना में लक्की राज कुमार अपने दो साथियों नीरज कुमार और सन्नी कुमार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। तीनों आरोपी 22 नवंबर की रात्रि नवादा पहुंचे, हत्या को अंजाम दिया और फिर अपने-अपने घर लौट गए।
चार आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस जघन्य हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनसे कई अहम सुराग मिले हैं।

गिरफ्तार आरोपी
सोनी कुमारी उर्फ निक्की कुमारी, पति– बबलू पासवान, निवासी– राजेन्द्र नगर, नवादा, लक्की राज कुमार उर्फ बबलू, पिता– जयप्रकाश पासवान, निवासी– गुरेरी, जिला गया, नीरज कुमार, पिता– विजय पासवान, निवासी– जौंधी, जिला गया, सन्नी कुमार, पिता– संजय पासवान, निवासी– जौंधी, जिला गया का रहने वाला है। गौरतलब हो कि नवादा पुलिस की सराहनीय कार्रवाई इस पूरे मामले का खुलासा नवादा पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और सशक्त जांच प्रणाली का परिणाम है। पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।


Recent Comments