HomeBreaking Newsनवादा को मिली नई पहचान, बॉलीवुड...

नवादा को मिली नई पहचान, बॉलीवुड सितारों के कंधों पर स्वच्छता की बड़ी जिम्मेदारी

नगर परिषद ने सागर इंडिया और अनुराधा पंडित को बनाया स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, दिया ‘स्वच्छ नवादा–स्वस्थ नवादा’ का संदेश

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के लिए यह पल गर्व, भावुकता और नई उम्मीदों से भरा हुआ है। बॉलीवुड की चकाचौंध में अपनी सशक्त पहचान बना चुके नवादा के लाल अभिनेता सागर इंडिया और नवादा की बेटी अभिनेत्री अनुराधा पंडित को नवादा नगर परिषद की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। यह निर्णय न केवल जिले के लिए सम्मान का विषय है, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी देता है कि अब नवादा की आवाज़ बॉलीवुड के सितारों के माध्यम से देशभर में गूंजेगी।

गरिमामय समारोह में सौंपा गया प्रमाण पत्र

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान दोनों कलाकारों को ब्रांड एम्बेसडर का प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने में समाज के प्रभावशाली चेहरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि जब सागर इंडिया और अनुराधा पंडित जैसे लोकप्रिय कलाकार स्वच्छता का संदेश देंगे, तो उसका प्रभाव सीधे आम जनता के दिल और सोच पर पड़ेगा।

स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की पहल

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्देशानुसार नगर परिषद स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देना चाहती है। इस दिशा में ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों कलाकार नवादा को स्वच्छ, सुंदर और जागरूक शहर बनाने में पूरी निष्ठा से सहयोग करेंगे।

सागर इंडिया बोले – नवादा है मेरी कर्मभूमि 

ब्रांड एम्बेसडर बनने पर अभिनेता सागर इंडिया भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि नवादा उनकी कर्मभूमि है और यहां के लोगों से उनका आत्मिक रिश्ता है। स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। नवादा के लिए कुछ करने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है।

अनुराधा पंडित – नवादा की बेटी होने का फर्ज निभाऊंगी

वहीं अभिनेत्री अनुराधा पंडित ने कहा कि नवादा की बेटी होने के नाते वह इस जिम्मेदारी को पूरे दिल से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उक्त दोनों अभिनेताओं ने कहा कि उनका विशेष फोकस बच्चों और युवाओं को जागरूक करने पर रहेगा, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छता को अपनी आदत बना सके।

राष्ट्रीय मंच पर नवादा की प्रतिभा की चमक

गौरतलब है कि सागर इंडिया और अनुराधा पंडित दोनों ही पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई फिल्मों व प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। वर्तमान में दोनों कलाकार मुंबई में अन्य कलाकारों के साथ एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें नवादा के बच्चों की भी अहम भूमिका है। यह नवादा के लिए एक और गर्व का क्षण है, जब जिले की प्रतिभा राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रही है।

नई उम्मीद, नई पहचान और नई ऊर्जा

कुल मिलाकर यह पहल नवादा के लिए नई उम्मीद, नई पहचान और नई ऊर्जा लेकर आई है। जब बॉलीवुड के सितारे स्वच्छता का संदेश देंगे, तो यह अभियान निश्चित रूप से जन-जन तक पहुंचेगा। नवादा आने वाले समय में स्वच्छता की एक मिसाल बनकर उभरेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page