कड़ाके की ठंड में आधी रात छापेमारी कर खेतों में लहलहा रही गांजा की अवैध खेती को उत्पाद पुलिस ने उजाड़ा, एक कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ उत्पाद पुलिस ने अब तक की सबसे सख्त और निर्णायक कार्रवाई करते हुए गांजा की अवैध खेती पर सीधा बुलडोजर चला दिया। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरोधक बल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात मेसकौर प्रखंड अंतर्गत सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सहबाजपुर सराय गांव में बड़ी छापेमारी की।

साहसिक कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता
कड़ाके की ठंड और अंधेरी रात के बावजूद टीम ने साहसिक कार्रवाई करते हुए खेतों में बड़े पैमाने पर उगाए गए गांजा के पौधों को चिन्हित कर पूरी तरह नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि यह अवैध खेती लंबे समय से चोरी-छिपे की जा रही थी, जिससे नशे के नेटवर्क को लगातार मजबूती मिल रही थी। जैसे ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और नशे के सौदागरों में दहशत फैल गई।

मुख्य आरोपी धराया, गिरोह की तलाश तेज
मौके से पुलिस ने गांजा की खेती में संलिप्त मुख्य आरोपी सहबाजपुर सराय गांव निवासी बब्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों और संभावित संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि इसके पीछे एक सुनियोजित नेटवर्क सक्रिय है।

नशे के सौदागरों को साफ चेतावनी
उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्र ने दो टूक कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। किसी भी कीमत पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जब्त किये गए गांजा के पौधों और गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Recent Comments