HomeBreaking Newsनवादा में विकास की बड़ी बैठक:...

नवादा में विकास की बड़ी बैठक: पूरी खबर में जानें पुल, सड़क, सिंचाई और बिजली पर क्या हुआ बड़ा फैसला !

कादिरगंज से सकरी नदी तक बाइपास और रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी को मिली हरी झंडी, कई योजनाओं में आई तेज़ी, नवादा में विकास का ब्लूप्रिंट तैयार, डीएम की सख्ती से अफसरों में हलचल

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला तकनीकी विभाग की अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुल, पथ, सिंचाई और विद्युत से जुड़ी योजनाओं की पीपीटी के माध्यम से गहन समीक्षा की गई, जहां डीएम ने प्रगति में सुस्ती पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

बड़ी खबर: सादीपुर रेलवे हॉल्ट के पास बनेगा आरओबी, जाम से मिलेगी मुक्ति

बैठक के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की समीक्षा में खुलासा हुआ कि एनएच-31 के 97वें किलोमीटर पर कादिरगंज एसएच-08 से सकरी नदी तक बाइपास सह सादीपुर रेलवे हॉल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित आरओबी निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए जाम और दुर्घटनाओं से राहत की बड़ी सौगात मानी जा रही है।

सकरी नदी पर बन रहा हाईटेक आरसीसी पुल, सड़क नेटवर्क को मिलेगा नया जीवन

नवादा जिले में गोविंदपुर-रोह रोड के समीप सकरी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्रीय आवागमन को मजबूती मिलेगी। वहीं सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी तेज कर दी गई है, जिसमें कई पथ निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा गोविंदपुर–दर्शन नाला पथ का कार्य भी तेज़ी से जारी है। एनएच-20 से गोपालपुर मोड़ होते हुए कुलना तक सड़क निर्माण प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना और पीएमजीएसवाई के तहत कई ग्रामीण सड़कों की मापी और रेखांकन की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। डीएम ने भूमि मापी में देरी पर नाराजगी जताते हुए अंचल अधिकारियों को शीघ्र नजरी नक्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सिंचाई योजनाओं पर डीएम सख्त, मनरेगा से काम तेज करने का आदेश

सिंचाई प्रमंडल रजौली की समीक्षा में सामने आया कि कई नहरों में कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण विकास विभाग और जल संसाधन विभाग के बीच समन्वय बनाकर कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा मिल सके।

बिजली व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत, कई पावर सब-स्टेशन तैयार

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा में बताया गया कि बुधौल (नवादा) और पाली (कौआकोल) के 2×10 एमवीए उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है। गंगटी, फरहेदा, चातर मोड़, कुलना, मझगांव समेत कई स्थानों पर नए उपकेंद्र निर्माणाधीन है। साथ ही 33 केवी के नए फीडर चालू कर दिया गया है, जिससे बिजली आपूर्ति और मजबूत होने की बात कही गई है। मौके पर डीआरडीए निदेशक, गोपनीय शाखा प्रभारी, पथ, लघु सिंचाई, विद्युत, पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page