लोगों को झांसा देकर संतान पाने और रूपये कमाने की ठगी का नया खेल से उठा पर्दा, साइबर थाना नवादा की बड़ी कार्रवाई, शातिर साइबर ठग हुआ गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में ऑनलाइन ठगी के नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाने वाले साइबर अपराधियों पर नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संतान उत्पत्ति के नाम पर अखिल भारतीय गर्भवती जॉब और लाखों रूपये कमाने के नाम पर प्लेबॉय सर्विस जैसे भ्रामक और आकर्षक नामों से फर्जी ऑफर देकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का साइबर थाना नवादा ने पर्दाफाश कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर गठित SIT टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिसुआ थाना क्षेत्र के मनमा गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें स्थानीय सुखदेव प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार तथा एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी गांव में ही व्हाट्सएप, कॉल और फर्जी लिंक के जरिए लोगों को आसानी से मोटी रकम की कमाई, जॉब और सर्विस देने का झांसा देकर ठगी करते थे।

कैसे करते थे ठगी
आरोपी सोशल मीडिया और मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से लोगों से संपर्क कर- “अखिल भारतीय गर्भवती जॉब” और “प्लेबॉय सर्विस” जैसे नामों का इस्तेमाल कर कम समय में मोटी कमाई का लालच देते थे। रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग फीस और सर्विस चार्ज के नाम पर धीरे-धीरे हजारों-लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते थे, इसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाते थे।

SIT टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली SIT टीम में साइबर थाना नवादा के अनुभवी पदाधिकारी शामिल थे, जिन्होंने तकनीकी साक्ष्य और डिजिटल ट्रेल के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। इस उद्भेदन में नवादा साइबर थाना के पुअनि राहुल देव वर्मन, सिपाही चुनचुन कुमार, सूरज कुमार तथा सुभाष कुमार ने बड़ी भूमिका निभायी है। कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधियों के पास से ठगी में प्रयुक्त 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया, साथ ही उनके मोबाइल से कई फर्जी अकाउंट और चैटिंग के साक्ष्य भी मिले।

पुलिस की अपील
साइबर थाना नवादा ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन जॉब या सर्विस ऑफर पर तुरंत भरोसा न करें। अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर पैसे न भेजें। किसी भी साइबर ठगी की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या साइबर थाना को दें। नवादा पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि डिजिटल ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


Recent Comments