डीएम–एसपी की संयुक्त टास्क फोर्स बैठक में शराबबंदी और अवैध खनन पर कड़ा एक्शन, 25 हजार से अधिक छापेमारी, 2.60 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त, अवैध खनन से 8,487 लाख रुपये राजस्व वसूली, सरेंडर घाटों पर कड़ी निगरानी का आदेश
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में उच्चस्तरीय टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, अवैध खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई।
शराबबंदी अभियान में रिकॉर्ड कार्रवाई
बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक जिले में शराबबंदी के तहत 25,722 छापेमारियाँ की गईं। इस दौरान 5,172 मामले दर्ज हुए और 5,950 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। यह आंकड़े जिले में सख्त और सतत कार्रवाई को दर्शाते हैं।

ढाई लाख लीटर से अधिक शराब जब्त
कार्रवाई के क्रम में 2,34,174 लीटर देशी शराब तथा 26,337.479 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इस प्रकार कुल 2,60,511.479 लीटर शराब जप्त की गई। इसके अतिरिक्त अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाला 3,05,375 लीटर जावा महुआ भी बरामद किया गया।
वाहन जब्ती और नीलामी की स्थिति
मद्य निषेध नीति के तहत उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6,279 वाहन जब्त किए गए। इनमें से 3,460 वाहन अधिहृत किए गए, 2,793 वाहनों की नीलामी की गई, 1,145 वाहन जुर्माने पर छोड़े गए, जबकि 275 वाहन न्यायालय के आदेश पर मुक्त किए गए।

अवैध खनन पर सख्त रुख
अवैध खनन के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13,657.04 लाख रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 01 अप्रैल से 31 दिसंबर 2025 तक 8,487.30 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति की गई है। अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच 1,201 छापेमारियाँ, 176 प्राथमिकी, 52 गिरफ्तारियाँ, 336 वाहन जब्ती और 441.04 लाख रुपये की वसूली की गई।
सरेंडर घाटों पर पुलिस की विशेष नजर
जिलाधिकारी ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि सरेंडर किए गए घाटों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। बता दें कि टास्क फोर्स की इस बैठक से स्पष्ट संदेश गया कि नवादा जिला प्रशासन कानून व्यवस्था, शराबबंदी और अवैध खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर पूरी सख्ती से अमल कर रहा है।

मौके पर नवादा सदर एसडीओ अमित अनुराग, रजौली एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशु मल्लिक, एसडीपीओ नवादा सदर हुलास कुमार, एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह विधि शाखा प्रभारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Recent Comments