शराब मामले में 16 दिनों से जेल में बंद था मृतक कैदी, जेल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पीएमसीएच
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

शराब मामले में मंडल कारा नवादा में बंद एक कैदी की मौत मंगलवार को हो गयी। 22 दिसंबर 2025 को विशेष न्यायालय उत्पाद के द्वारा जारी आदेशानुसार उक्त कैदी को मंडल कारा भेजा गया था। मृतक कैदी जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तेली टोला निवासी कृष्णा प्रसाद के लगभग 58 वर्षीय पुत्र मनोज साव उर्फ टुनटून साव है।

उसका तबीयत मंगलवार की सुबह जेल में खराब हो गया था, जिसके बाद उसकी मौत विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान हो गयी। इस संबंध जेल अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेहता ने बताया कि उक्त मृतक कैदी मंडल कारा में मंगलवार की सुबह कपड़ा पसारने के क्रम में बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए कारा अस्पताल के ओपीडी में भर्ती कराया गया, जहां कारा अस्पताल के चिकित्सक डाॅ कुमार राजेश के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।

जेल अधीक्षक श्री मेहता ने बताया कि मंडल कारा के चिकित्सक ने कैदी का स्वास्थ्य जांच किया। जांच में उसका बीपी 210/110, पल्स रेट-40 तथा एसपीओ टू-80 पाया गया। उन्होंने बताया कि कैदी के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।

जेल अधीक्षक श्री मेहता ने बताया कि विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान उसकी मौत सुबह 10.07 बजे हो गयी। कैदी की मौत की सुचना उनके परिजनों को दी गयी है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, पति के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पत्नी की रो-रोकर बुरा हाल है।


Recent Comments