HomeBreaking Newsनववर्ष और मकर संक्रांति पर सामाजिक...

नववर्ष और मकर संक्रांति पर सामाजिक समरसता का संदेश, पढ़ें पूरी खबर

डॉ. अनुज सिंह ने कराया भव्य दही–चूड़ा भोज, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल परिसर में जुटे हजारों लोग, सभी जाति–धर्म के गणमान्यों का गुलाब देकर किया स्वागत

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में नववर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नवादा के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह द्वारा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा के प्रांगण में भव्य दही–चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द और भाईचारे का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए हजारों की संख्या में समर्थक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, मीडिया बंधु एवं आमजन ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ पंक्ति में बैठकर पारंपरिक दही–चूड़ा का आनंद लेते नजर आए। डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति सामाजिक सद्भाव और समरसता का पर्व है, जबकि दही–चूड़ा को शुद्ध एवं सात्विक भोजन के रूप में मान्यता प्राप्त है। उन्होंने स्वयं आयोजन की हर व्यवस्था की निगरानी की और अतिथियों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनुज सिंह स्वयं गुलाब का फूल देकर अतिथियों का स्वागत करते नजर आए और हजारों लोगों के साथ एक ही पंक्ति में बैठकर भोजन कर सामाजिक समानता का संदेश दिया। महिलाओं की भी कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी रही। भोज में शामिल अल्पसंख्यक समाज के डॉ. अनीश खान और मास्टर सफीर खान ने कहा कि डॉ. अनुज सिंह द्वारा स्वयं परोसकर दही–चूड़ा खिलाना और कुशलक्षेम पूछना कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है, यही व्यवहार लोगों को उनसे भावनात्मक रूप से जोड़ता है। वहीं समाजसेवी फैयाज अहमद ने कहा कि “नवादा गंगा–जमुनी तहजीब की मिसाल है और यह दही–चूड़ा भोज उसी परंपरा को मजबूत करता है।”

इस अवसर पर नारदीगंज के पूर्व प्रमुख गौरीशंकर प्रसाद सिंह, पटवासराय सरपंच देवराज पासवान, आंती पंचायत मुखिया जितेंद्र कुमार, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया महेश कुमार सिंह, रंजीत चौहान, जयनंदन चौहान, अशोक चौहान, रामविलास मांझी, गोरेलाल सिंह, राजकुमार सिंह, प्रवीण कुमार, ग्रामीण बैंक प्रबंधक कृष्ण नंदन सिंह, डॉ. जेपी चौधरी, रविंदर सिंह, जयप्रकाश यादव सहित जिले भर से आए लगभग एक हजार से अधिक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने दही–चूड़ा, सब्जी व तिलकुट की जमकर तारीफ की और इस आयोजन को सामाजिक एकता को मजबूत करने वाला बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page