HomeBreaking Newsक्यों देर रात नवादा स्टेशन पहुंचे...

क्यों देर रात नवादा स्टेशन पहुंचे डीएम रवि प्रकाश, पढ़ें पूरी खबर

ठंड में संवेदनशीलों की ढाल बना प्रशासन: रेलवे स्टेशन पर कंबल वितरण, बेसहारा वृद्धों को वृद्धाश्रम भेजने का निर्देश, डीएम रवि प्रकाश ने जरूरतमंदों को दी राहत, सम्मानजनक जीवन के लिए वृद्धजनों को सुरक्षित आश्रय दिलाने की पहल

 Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच जिला प्रशासन जरूरतमंदों के लिए ढाल बनकर सामने आया है। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा सोमवार की देर रात नए एवं पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में निर्धन, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग व्यक्तियों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस मानवीय पहल से ठंड से जूझ रहे असहाय लोगों को बड़ी राहत मिली।

कंबल वितरण के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रभारी सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के असहाय एवं बेसहारा वृद्धजनों को सुरक्षित, गरिमापूर्ण एवं सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराने को लेकर उन्हें वृद्धाश्रम में रहने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नगर परिषद की टीम के सहयोग से चिन्हित वृद्धजनों को समझा-बुझाकर मंगलवार को ही वृद्धाश्रम में रखने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री अमरनाथ कुमार ने भी जरूरतमंद लाभार्थियों को कंबल वितरित किए। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत ठंड के मौसम में कमजोर एवं असहाय वर्गों को राहत पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

जिला प्रशासन द्वारा ठंड के मद्देनज़र लगातार निगरानी की जा रही है और राहत एवं पुनर्वास से जुड़े कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं, ताकि जिले का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति शीतलहर से प्रभावित न हो। प्रशासन की यह पहल जनहित में संवेदनशील, जिम्मेदार और मानवीय शासन का उदाहरण बन रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page