आर्यन–हर्ष की दमदार बल्लेबाजी और तेजस–प्रिंस की धाकड़ गेंदबाजी से मैच एकतरफा, तेजस बने मैन ऑफ द मैच
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा से मान्यता प्राप्त चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को होंडा हीटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लौंध लवर्स को 116 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होंडा हीटर्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम के बल्लेबाजों ने शानदार जिम्मेदारी निभाते हुए तेजतर्रार पारी खेली। जिसमें आर्यन राज – 68 रन, हर्ष शर्मा – 57 रन तथा रंजन राज – 34 रन बनाये। वहीं लौंध लवर्स की ओर से गेंदबाजी में पृथ्वी, रतन, रुद्र और हिमालय ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लौंध लवर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम सिर्फ 22 ओवर में 106 रन बनाकर सिमट गई।

कप्तान पृथ्वी ने 64 रन की बहादुरी भरी पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। होंडा हीटर्स की गेंदबाजी में प्रिंस ने 4 विकेट और तेजस ने 2 विकेट लेकर लौंध लवर्स की कमर तोड़ दी। इस प्रकार शानदार गेंदबाजी और प्रभावी प्रदर्शन के लिए तेजस को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

गौरतलब हो कि बुधवार से नवादा शहर से सटे कादिरगंज स्थित आंती खेल मैदान में शुरू हुई इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन गोविंदपुर विधायिका विनीता मेहता ने की। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बनमाला सिन्हा, निशु भारती, प्रहलाद कुमार के अलावा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष रंजन सिन्हा, प्लेयर्स प्रतिनिधि मनीष गोविंद, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, बीसीए मैनेजर मनीष आनंद, बबलू वर्मा, रितेश कुमार तथा पंकज केसरी आदि मौजूद रहे।


Recent Comments