HomeBreaking Newsनवादा में पुलिसिया बर्बरता का मामला...

नवादा में पुलिसिया बर्बरता का मामला गरमाया, एसपी ने त्वरित संज्ञान लेकर क्या की सख़्त कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

विक्षिप्त व्यक्ति पर पुलिस की अमानवीय प्रताड़ना को लेकर एसपी ने कहा – मानवता से बड़ा कोई कानून नहीं, अनुशासनहीनता और अमानवीय व्यवहार किसी भी स्तर पर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली पुलिसिया बर्बरता की तस्वीरें सामने आते ही जिले में आक्रोश की लहर दौड़ गई। सड़क पर सरेआम एक विक्षिप्त व्यक्ति की पुलिस द्वारा की गई पिटाई और आसपास जुटी भीड़ की दहशत—इन दृश्यों ने जिले को झकझोर कर रख दिया। पूरी घटना का दृश्य सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैलते ही पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायल विक्षिप्त युवक काफी देर तक पुलिस की बेल्ट का मार झेलता रहा, देखने वालों की सांसें अटक गईं कि आखिर कानून के रखवाले ही जब इस तरह का रौद्र रूप दिखाएँगे, तब आम जनता किससे न्याय की उम्मीद करे? इसी बीच मामला पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान तक पहुंची। एसपी ने घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने संबंधित कर्मियों की भूमिका की जांच शुरू कराई और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया।

एसपी श्री धीमान ने स्पष्ट कहा— “कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। मानवता से बड़ा कोई नियम नहीं है। पुलिस यदि अनुशासन और मर्यादा से हटती है तो किसी भी कीमत पर बख्शी नहीं जाएगी।” एसपी की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार में राहत की भावना पैदा हुई है। लोग कह रहे हैं कि पहली बार लग रहा है कि प्रशासन जनता की पीड़ा को गंभीरता से ले रहा है। वहीं जिला पुलिस को दिए गए निर्देश से सभी थानों में खलबली मच गई है।

घटना के बाद बदला माहौल, पुलिस को मिली नसीहत, जनता को मिला भरोसा

घटना के बाद एक्शन में आये एसपी श्री धीमान ने कहा जिले की हर कार्रवाई में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी सर्वोपरि रहे। अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अमानवीय बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद एसपीने अपने स्तर से की।

क्या दिखी तस्वीरों में?

घायल युवक सड़क पर तड़पते हुए दिखाई दिए, आसपास मौजूद लोग भयभीत और असहाय नजर आए, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी का अमानवीय बर्ताव चर्चा का विषय बना

सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो व फोटो शेयर होते रहे, जिससे मामला तेजी से हो गया वायरल

यह दृश्य न केवल इंसानियत को झकझोर देने वाला रहा, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। नवादा में यह मामला साफ संदेश देता है कि पुलिस की एक गलत कार्रवाई जन-विश्वास को गंभीर रूप से चोट पहुँचा सकती है। किंतु शीर्ष नेतृत्व की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से न्याय की उम्मीद फिर जीवित हो उठती है। इस प्रकरण में एसपी अभिनव धीमान की तत्परता से न सिर्फ जांच की नींव मजबूत हुई है, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि कानून के रखवालों को भी कानून के दायरे में रहकर ही काम करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page