तीन दिनों में दो नामजद गिरफ्तार, बाकी फरार आरोपियों पर पुलिस की चौतरफा घेराबंदी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में प्रशांत राज उर्फ विपुल राज की हत्या के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। नगर थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात के तीन दिनों के भीतर पुलिस ने प्राथमिकी के दो नामजद अपराधियों को दबोच लिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लगातार दबिश बढ़ा दी है। रामनगर मुहल्ला निवासी बब्लू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रशांत राज की हत्या के मामले में उसकी मां अंजना देवी ने नगर थाना में फर्द बयान दिया था, जिसके आधार पर प्राथमिकी संख्या- 1270/25 दर्ज कर नौ नामजद तथा 10–12 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार आरोपी
घटना के बाद से मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर, पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर पोस्टमार्टम रोड निवासी राजो चौधरी के पुत्र भूषण कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट निवासी रंजीत पासवान के पुत्र दीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी लगातार जारी है और जल्द ही बाकी अभियुक्त भी सलाखों के पीछे होंगे।

इन लोगों को बनाया गया है नामजद आरोपी
प्राथमिकी में गोनावां निवासी राहुल कुमार उर्फ रणवीर भुट्टा, पोस्टमार्टम रोड निवासी टाइगर चौधरी, नवीन नगर निवासी रोहित शर्मा उर्फ कौआ, कन्हाई नगर निवासी सन्नी कुमार, नवीन नगर निवासी मनोज कुमार, पोस्टमार्टम रोड निवासी भूषण चौधरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट निवासी दीप पासवान, शिव नगर निवासी छोटू यादव तथा पहले से जेल में बंद बिल्लू चौधरी का नाम दर्ज है। इसके साथ ही मृतक की मां ने 10–12 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को भी घटना में शामिल बताया है।


Recent Comments