HomeBreaking Newsनवादा के शहरों में विकास की...

नवादा के शहरों में विकास की सुनामी, जानें डीएम ने क्या किया फरमान जारी

डीएम ने कसी लगाम—चार प्रोजेक्ट पूरे, आठ पर तेज़ी से चल रहा काम, टेंडर से लेकर मॉनिटरिंग तक सख्ती

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के शहरी विकास को नई दिशा देने के लिए जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि शहरों में आधारभूत संरचना और नागरिक सुविधाओं का विस्तार अब तेज़ी और गुणवत्ता—दोनों मोर्चों पर सुनिश्चित किया जाएगा। डीएम ने साफ कहा—“अधूरे और धीमे कार्य अब स्वीकार नहीं। हर एजेंसी समय पर परिणाम दे।”

चार प्रमुख परियोजनाएँ पूरी, शहर को मिला नया स्वरूप

समीक्षा के दौरान बुडको के परियोजना निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र की चार महत्त्वपूर्ण परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं जिनमें — अम्बेडकर पार्क विकास, जेपी चौक विकास, पटेल चौक विकास तथा भगत सिंह चौक नवीनीकरण शामिल है। इन चारों कार्यों पर 68,06,997 की राशि व्यय की गई है। इनके पूरा होने से शहर के प्रमुख स्थानों की सुंदरता, संरचना और उपयोगिता में उल्लेखनीय सुधार आया है।

11.21 करोड़ की लागत से आठ बड़ी परियोजनाएँ निर्माणाधीन

बैठक में बताया गया कि योजना के तहत आठ परियोजनाएँ तेजी से निर्माणाधीन हैं। इन पर 11,21,94,288 की स्वीकृत राशि खर्च होनी है। इनमें — तालाब एवं पार्क का नवीनीकरण, महादेव मोड़ से सिरोडाबर गाँव तक सड़क निर्माण, मेन रोड–चांदनी चौक–मस्जिद–बाईपास आरसीसी नाला निर्माण सहित अन्य कई आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य होना है। इनसे शहर में जल-जमाव की समस्या खत्म होगी और आवागमन सुगम बनेगा। वहीं दो बड़े नाला–सड़क प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया जारी है। जिसमें हरिश्चंद्र तालाब–सुमंगलम होटल–बरहगइन पैन तक आरसीसी नाला निर्माण तथा गोवर्धन मंदिर–यादव चौक–वीआईपी कॉलोनी–गोनावा आहर तक सड़क एवं नाला निर्माण किया जाना है। इन दोनों प्रमुख परियोजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। टेंडर पूर्ण होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

डीएम का निर्देश—गति बढ़ाएँ, गुणवत्ता सुधारें, मॉनिटरिंग नियमित करें

समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कार्य त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। डीएम ने निर्देश दिया कि नगर परिषद नवादा वर्ष 2024–25 की सुस्त एजेंसियों को तत्काल नोटिस जारी करें। वहीं नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली के पदाधिकारी नियमित साइट निरीक्षण कर प्रतिवेदन मुख्यालय को भेजें। डीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “अधूरे कार्यों पर अब शून्य सहिष्णुता—परियोजनाएँ तय समय पर पूरी होनी चाहिए।”

अन्य नगर निकायों की योजनाओं की भी हुई समीक्षा

बैठक में नगर परिषद हिसुआ, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली में चल रही शहरी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों को कार्यों की गति बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज और रजौली के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page