जिला क्रिकेट संघ नवादा की पहल— पांच टीमें दिखाएंगी दम, ट्रायल से चुने गए कुल 80 उभरते खिलाड़ी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में युवा क्रिकेटरों के उत्साह को नई उड़ान देने के उद्देश्य से कादिरगंज के आंती उच्च विद्यालय मैदान में चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ कल से होने जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ, नवादा से निबंधित यह प्रतियोगिता खेल जगत में जिले की प्रतिभाओं को निखारने का एक बड़ा मंच साबित होगी। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें नवादा बैरियर्स, होंडा हीटर्स, लौंध लवर्स, नारदीगंज लायंस और कादिरगंज कोब्राज—आपस में भिड़ंत करेंगी।

ट्रायल के आधार पर टीमों का हुआ गठन
सभी टीमों का गठन ट्रायल के आधार पर किया गया है, जिसमें कुल 80 खिलाड़ियों (प्रति टीम 16) को जगह मिली है। राउंड-रोबिन मुकाबलों के आधार पर बनने वाली प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली दो टीमें शानदार फाइनल में टकराएंगी। उद्घाटन की पूरी तैयारी अंतिम चरण में है। इसी क्रम में आज खिलाड़ियों की नई जर्सी का अनावरण किया गया।

खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह
विमोचन कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव राकेश कुमार, बीसीए मैनेजर मनीष आनंद तथा खेल जगत से जुड़े सुभाष प्रसाद और बबलू वर्मा मौजूद रहे। चैलेंजर ट्रॉफी को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिले के नौनिहाल क्रिकेटरों के लिए यह टूर्नामेंट अपनी प्रतिभा निखारने और अगले स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।


Recent Comments