एनएच-20 पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएँ, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, एक रात में एनएच-20 पर हुई दो दुर्घटनाएं
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तानगंज टीओपी के समीप एनएच-20 पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। दुर्घटना होते ही मौके पर मौजूद टीओपी पुलिस ने घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान नेमदारगंज निवासी अर्जुन रविदास के 30 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश कुमार के रूप में की।

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना वाले ट्रक को जब्त कर लिया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि एनएच-20 बाईपास पर इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार देर शाम सद्भावना चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ईंट लदे वाहन में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल से विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।

वहीं शनिवार की सुबह भी गिट्टी लदे ट्रक में एक अन्य ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी पावापुरी रेफर किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बेहद तेज़ी आई है, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। प्रशासन भी लगातार चालकों से सावधानी एवं धीमी गति से वाहन चलाने की अपील कर रहा है।


Recent Comments