स्कॉर्पियो चालक और डोमटोली के लोगों के बीच विवाद से मचा हंगामा, चार घायल — डीएसपी ने पहुंचकर कराया शांत
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी मंदिर के पास शुक्रवार की रात्रि माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब एक छठी समारोह में बज रहे डीजे के बीच स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों और स्थानीय डोमटोली के लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बताया गया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग पकरीबरावां बाजार की ओर से धेवधा गांव जा रहे थे।

जैसे ही वाहन देवी स्थान के पास पहुंचा, जहां छठी समारोह के कारण डीजे चल रहा था, वाहन चालक और स्थानीय लोगों के बीच विवाद छिड़ गया। इसी दौरान हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में किया गया। घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने शनिवार सुबह पकरीबरावां–वारिसलीगंज मुख्य सड़क को देवी स्थान के पास जाम कर दिया।

जाम लगते ही आवागमन ठप हो गया और सड़क पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी पौरुष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रयासों के बाद जाम हटाया गया और स्थिति सामान्य हुई।


Recent Comments