HomeBreaking Newsवारिसलीगंज में सनसनी : दो अलग-अलग...

वारिसलीगंज में सनसनी : दो अलग-अलग गांवों से एक नाबालिग समेत दो युवतियां रहस्यमय तरीके से कैसे हुई लापता, पढ़ें पूरी खबर

परिजनों ने शादी की नियत से बहला-फुसलाकर ले भागने का लगाया आरोप, पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की छानबीन

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग समेत दो युवतियां रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गईं। दोनों मामलों में परिजनों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आशंका जताई है कि उनकी बेटियों को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगाया गया है। पुलिस दोनों मामलों में गंभीरता दिखाते हुए जांच में जुट गई है।

एक साथ दो-दो मामले से मची हड़कंप

पहले मामले में एक पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 1 दिसंबर को घर से अपनी सहेली से मिलने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंचे। पीड़ित पिता ने अज्ञात युवक पर शादी की नीयत से ले भागने का आरोप लगाते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। उधर, दूसरे गांव में एक नाबालिग लड़की के लापता होने से भी अफरातफरी मच गई। दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया कि उसकी बेटी खेत में धान काटने गयी थी। कुछ देर बाद खाना खाने के लिए घर जाने की बात कहकर वह खेत से निकल गई, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिजनों का आरोप है कि एक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगाया है।

लापता दोनों युवतियों की तलाश में जुटी पुलिस

दोनों मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार सैनी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम दोनों युवतियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इधर, दोनों घटनाओं से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हैं और लोग पुलिस की कार्रवाई पर निगाहें गड़ाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page