HomeBreaking Newsनवादा में किस प्रखंड कार्यालय के...

नवादा में किस प्रखंड कार्यालय के पीछे पुलिस ने किया शराब का जखीरा बरामद, पढ़ें पूरी खबर

सरकारी दफ्तर के बगल में ही तस्करों की होम डिलीवरी सप्लाई चेन! पुलिस छापेमारी में खुली बड़ी पोल, धंधेबाज फरार

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में शराबबंदी कानून को शराब माफिया खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद झारखंड सीमा से सटे इलाके में विदेशी शराब की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। ताज्जुब तो तब हुआ जब सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर के ठीक पीछे तस्करों का सुरक्षित स्टॉक प्वाइंट मिला। इससे यह साफ हो गया कि शराब कारोबारियों का नेटवर्क कितनी बेशर्मी से सक्रिय है। गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित खंडहरनुमा आवास में छापेमारी की। 

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुराने जर्जर कमरे में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई है। सूचना की पुष्टि के बाद बिना समय गंवाए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तलाशी के दौरान कई कार्टन विदेशी शराब बरामद कर ली। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि शराब को होम डिलीवरी के उद्देश्य से यहां अस्थायी गोदाम की तरह रखा गया था। सिरदला बाजार में हाल के दिनों में विदेशी शराब की मांग बढ़ने से शराब माफिया नये-नये ठिकाने तैयार कर रहे हैं। इसी कारण यह खंडहरनुमा कमरा उनकी आसान पनाहगाह बन गया था। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद विदेशी शराब के मामले में कोलनी में रहने वाले दो संदिग्धों सहित सिरदला क्षेत्र के दो अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम शराब माफिया के नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। सिरदला में लगातार विदेशी शराब की सप्लाई बढ़ने से पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page